CG Rain News: छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश, इन 9 जिलो के लिए चेतावनी जारी...
CG Rain News: छत्तीसगढ़ मे आज सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं, अगले चार दिन प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी रायपुर मौसम विभाग ने जारी की है। 9 जिलों के लिए हैवी रैन का अलर्ट जारी हुआ है।

CG Rain News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि पिछले तीन दिनों से रायपुर में बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण लोग उमस और गर्मी से परेशान है। राजधानी रायपुर में आज सुबह कुछ इलाकों में धूप के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं, दोपहर में निकली धूप से लोग हलाकान है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
हैवी रैन की चेतावनी
रायपुर मौसम विभाग ने सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद के लिए भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
रायपुर मौसम विभाग ने राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
जानिए तापमान
अंबिकापुर 33.1, बिलासपुर 33.0, दंतेवाड़ा 31.0, दुर्ग 30.3, कोरिया 32.1, लखनपुर 31.8, पेंड्रा 33.6, रायपुर लभांडी 31.6, रायपुर लालपुर 32.7, रायपुर माना 32.3, राजनांदगांव 32.5।
मौसम विभाग ने क्या कहा...
औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका अब जम्मू, चंडीगढ़, सरसावा, फतेहगढ़, वाराणसी, रांची, दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिण ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से लगे पश्चिम-मध्य और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण ओडिशा और उसके आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है तथा यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है तथा ऊंचाई के साथ दक्षिण-पूर्व की ओर झुका हुआ है। 24 जुलाई के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल से झारखंड होते हुए दक्षिण आंतरिक ओडिशा तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी द्रोणिका कम स्पष्ट हो गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जून से पूरे छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है। 23 से 26 जुलाई तक एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
