CG Rain News: बारिश बनी जान की दुश्मन! रिटायर्ड प्रोफेसर की करंट लगने से मौत, घर में पानी भरने से फैला था करंट
CG Rain News: बिलासपुर में गुरुवार हुई भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया. जिस वजह से हादसे भी हुए हैं. बारिश के वजह से करंट लगने से एक रिटायर्ड प्रोफेसर की दर्दनाक मौत हो गई.

CG Rain News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं हलकी तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है. बुधवार से कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. बारिश के कारण बिलासपुर में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार हुई भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया. जिस वजह से हादसे भी हुए हैं. बारिश के वजह से करंट लगने से एक रिटायर्ड प्रोफेसर की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुआ. सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ आलोक कुमार दीक्षित (64 साल) की करंट लगने से मौत हो गयी. सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. आलोक दीक्षित साइंस कॉलेज में प्राणी शास्त्र विभाग में प्रोफेसर थे और दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी पत्नी डॉ. अर्चना दीक्षित, वर्तमान में गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर हैं.
डॉ आलोक कुमार दीक्षित सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे. बुधवार - गुरुवार को हुई बारिश के बाद स्वर्ण जयंती नगर में घरों में बारिश का पानी घुस गया था. डॉ. आलोक दीक्षित के भी घर में ग्राउंड फ्लोर में पानी भर गया था. बारिश के कारण बिजली भी बार-बार जा रही थी. इस बीच उन्होंने हॉल में लगे इन्वर्टर का प्लग निकालने की कोशिश की.जिससे हादसा हो गया और आलोक दीक्षित की करंट लगने से मौत हो गयी.
परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है ग्राउंड फ्लोर में पानी भरे होने की वजह से स्विच बोर्ड और दीवार में करंट आ गया था. जिससे यह हादसा हुआ.
13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें मौसम विभाग ने आज और 26 जुलाई को 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, कोरिया, सूरजपुर, रायगढ़ सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी है.
