CG Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दुर्ग- हरिद्वार - दुर्ग के बीच 04 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन
CG Railway News: बिलासपुर. यात्रियों की विशेष सुविधा तथा उन्हे कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल गाड़ी 08743/ 08744 दुर्ग- हरिद्वार - दुर्ग के मध्य दो - दो फेरे के लिये चलाई जा रही है ।

CG Railway News: बिलासपुर. यात्रियों की विशेष सुविधा तथा उन्हे कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल गाड़ी 08743/ 08744 दुर्ग- हरिद्वार - दुर्ग के मध्य दो - दो फेरे के लिये चलाई जा रही है । यह गाड़ी दुर्ग से 08743 नंम्बर के साथ 09 व 16 नवम्बर 2025 को तथा हरिद्वार से 08744 नम्बर के साथ 10 एवं 17 नवम्बर 2025 को चलेगी । इस गाड़ी में सभी श्रेणी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध है, यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।
गाड़ी संख्या 08743 दुर्ग से 11.00 बजे रवाना होकर रायपुर 11.36 बजे, भाटापारा 12.28 बजे, उसलापुर 13.45 बजे, पेंड्रा रोड15:13 बजे, कटनी मुड़वारा 19:20 बजे, अगले दिन 7:05 बजे आगरा कैंट होते हुए 11:10 बजे निजामुद्दीन स्टेशन और 15.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08744 हरिद्वार से 21:00 रवाना होकर 2:15 बजे हजरत निजामुद्दीन, 5:00 आगरा कैंट 17.35 बजे कटनी मुड़वारा जंक्शन, 21:10 बजे पेंड्रा रोड 23.40 बजे उसलापुर होते हुए अगले दिन 00.40 बजे भाटापारा 01.40 बजे रायपुर 03:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी , 07 सामान्य, 08 स्लीपर, 01 एसी-थ्री सह एसी टू सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
देखें समय सारणी
