Begin typing your search above and press return to search.

CG Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 18 सितम्बर से नई मेमू पैसेंजर सेवा का शुभारंभ, अभी देखें समय सारणी और रूट

CG Railway News: रायपुर, रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रायपुर और राजिम के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है, जिससे स्थानीय यात्रियों को अब यात्रा में और अधिक सुविधा मिलेगी. 18 सितंबर 2025 से रायपुर-राजिम-रायपुर के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है.

CG Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 18 सितम्बर से नई मेमू पैसेंजर सेवा का शुभारंभ, अभी देखें समय सारणी और रूट
X
By Anjali Vaishnav

CG Railway News: रायपुर, रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रायपुर और राजिम के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है, जिससे स्थानीय यात्रियों को अब यात्रा में और अधिक सुविधा मिलेगी. 18 सितंबर 2025 से रायपुर-राजिम-रायपुर के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है. यह नई पहल यात्रा को सहज बनाएगी, साथ ही रायपुर, अभनपुर और राजिम के बीच कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का परिचालन का राजिम रेलवे स्टेशन से दिनांक 18 सितम्बर, 2025 से शुभारंभ किया जा रहा है. साथ ही रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर एवं अभनपुर के मध्य चल रही 68760/68761 एवं 68762/68763 रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन राजिम तक विस्तार किया जा रहा है .





यह गाड़ी 06767 राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल सेवा का परिचालन राजिम रेलवे स्टेशन से दिनांक 18 सितम्बर, 2025 से शुभारंभ किया जाएगा . यह गाड़ी दिनांक 19 सितम्बर, 2025 से नियमित समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा प्रतिदिन दोनों छोर से राजिम और रायपुर से संचालित की जाएगी .

Next Story