CG Railway Latest News: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी! मोंथा ने रोकी ट्रेनों की चाल, 29 घंटे देरी से चल रही ट्रेनें
CG Railway Latest News: मोंथा का असर अब ट्रेन यात्राओं पर भी पड़ रहा है। मोंथा चक्रवात के चलते कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है। कई ट्रेनेंं 29 घंटे देरी से चल रहीं हैं.

CG Railway Latest News: बिलासपुर। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मोंथ'' के कारण देशभर में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दो दिन पहले परिवर्तित रूटों पर भेजी गई कई यात्री ट्रेनें अब तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई हैं। हाल यह है कि कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें 29 घंटे तक की देरी से चल रही हैं।
समुद्री तट तक जाने वाली ट्रेन और वहां से छूटने वाली घंटों विलंब से चल रही है। परिवर्तित मार्ग पर चल रही ट्रेनों का हाल भी बेहाल है। आशंका है कि इन विलंबित ट्रेनों के गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते यह देरी बढ़कर 35 से 40 घंटे तक हो सकती है। विलंब का मुख्य कारण यह है कि डाइवर्ट किए गए रूटों पर पहले से ही नियमित यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का भारी दबाव है। इस अत्यधिक दबाव के चलते सामान्य रूट की ट्रेनों की चाल भी बिगड़ने की आशंका है। इसके अलावा, तूफान के असर से कुछ हिस्सों में भूस्खलन होने से भी यातायात प्रभावित हुआ है।
प्रभावित हुई प्रमुख ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 03680 (कोयम्बटूर–धनबाद स्पेशल): यह ट्रेन सबसे अधिक 29 घंटे विलंब से चल रही है। यह परिवर्तित मार्ग (मोटूमारी जंक्शन, यानापादू, डुवाडा, विजयानगरम, रायगढ़ा, टिटिलागढ़, लाखोली, रायपुर) से नागपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 12643 (तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस): यह ट्रेन 15 घंटे विलंब से चल रही है। यह परिवर्तित मार्ग (विजयवाड़ा, डुवाडा, विजयानगरम, रायगढ़ा, टिटिलागढ़, लाखोली, रायपुर) होते हुए नागपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02085 (विजयवाड़ा–नई दिल्ली एक्सप्रेस) और ट्रेन नंबर 16031 (विजयवाड़ा नई दिल्ली एक्सप्रेस): ये दोनों ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से चलते हुए 15 घंटे की देरी से चल रही हैं।
