Begin typing your search above and press return to search.

CG Raigarh News: आरक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

CG Raigarh News: सड़क दुर्घटना में जीआरपी आरक्षक की मौत हो गई। आरक्षक की रात ट्रेन में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी जाने के लिए आरक्षक घर से निकला था। इसी दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो अपनी जान गंवा बैठा।

CG Raigarh News: आरक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस
X
By Radhakishan Sharma

CG Raigarh News: रायगढ़। सड़क दुर्घटना में जीआरपी के आरक्षक की मौत हो गई। दुर्घटना देर रात हुई। दुर्घटना में अस्पताल पहुंचने से पहले ही आरक्षक ने दम तोड़ दिया। वही दुर्घटना कारित करने वाले वाहन का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

सड़क दुर्घटना में आरक्षक की मौत का मामला रायगढ़ शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित होटल अंश के पास हुआ। नेतनागर गांव का रहने वाला बलराम साहू जीआरपी में आरक्षक था। उसकी ड्यूटी स्टेशन के अलावा ट्रेनों में लगती थी। कल रात 1:30 बजे उसकी ट्रेन में ड्यूटी लगी थी जिसके लिए वह घर से ड्यूटी जाने निकला था इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और अपनी जान गंवा बैठा।

रायगढ़ शहर के अंश होटल के पास जब जीआरपी आरक्षक पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। देर रात होने की वजह से सड़क सुनसान थी और वाहनों की आवाजाही भी नहीं थी। किसी राहगीर ने जब देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। रात को आपातकाल वाहन या एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई तो ऑटो में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत आरक्षक को मृत घोषित कर दिया।

वही हादसे के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को पुलिस तलाश रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Next Story