Begin typing your search above and press return to search.

CG PSC 2024: आज से भरे जाएंगे पीएससी-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन, छत्तीसगढ़ के मूल अभ्यर्थी निःशुल्क करें आवेदन...

CG PSC 2024: सीजीपीएससी 2024 हेतु आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। 246 पदों हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आवेदन निशुल्क भर सकते है।

CG PSC 2024: आज से भरे जाएंगे पीएससी-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन, छत्तीसगढ़ के मूल अभ्यर्थी निःशुल्क करें आवेदन...
X
By Sandeep Kumar

CG PSC 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा के 246 पदों हेतु आज से ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए लिंक खोल दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये रखा गया है। 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। 9 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 33% व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 23% अंक लाना अनिवार्य होगा।

राज्य सिविल सेवा के लिए 246 पदों हेतु पीएससी ने आवेदन मंगाए हैं। आज 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर रात 11:59 तक https://psc.cg.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। 31 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से 2 जनवरी रात्रि 11:59 तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार निःशुल्क किया जा सकेगा। यह केवल एक बार ही किया जा सकेगा। जिसके बाद 3 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से 5 दिसंबर रात्रि 11:59 तक 500 रुपए शुल्क के साथ एक बार त्रुटि सुधार किया जा सकेगा।

9 फरवरी को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए संभावित तिथि 26, 27, 28 व 29 जून है। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। कुल विज्ञापित पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक सेवा संवर्ग और पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा अन्यथा उनकी दावेदारी निरस्त मानी जाएगी। कुल विज्ञापित पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने जिन जिलों के परीक्षा केंद्रों हेतु विकल्प भरा है आयोग की कोशिश होगी कि अभ्यर्थियों को वही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाए। पर प्रशासनिक सुविधा की दृष्टिकोण से ऐसा संभव नहीं होने पर अन्य जिलों में भी परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र बदलने हेतु कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन अंबिकापुर, दुर्ग,बिलासपुर,रायपुर और जगदलपुर में होगा।

जानिए कितने पद

डिप्टी कलेक्टर के सात, डीएसपी के 21, राज्य वित्त सेवा के 7,जिला आबकारी अधिकारी के 2, सहायक संचालक वित्त सेवा के 3, सहायक संचालक समाज कल्याण के सात, अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 32, नायब तहसीलदार के 10, राज्य कर निरीक्षक के 37, आबकारी उप निरीक्षक के 90 समेत कुल 246 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है।

परीक्षा पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। 2 घंटे की अवधि के दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का होगा वही दूसरा प्रश्न पत्र सीसेट का होगा। दोनों प्रश्न पत्र में 100–100 अंक होंगे। चार विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनना होगा। गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक भी दिए जाएंगे। सत्य गलत उत्तर के लिए सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटे जाएंगे। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में 33% और आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों को 23% अंक लाना अनिवार्य होगा। हालांकि मुख्य परीक्षा हेतु प्रावीण्य सूची तैयार करते समय सिर्फ सामान्य अध्ययन के अंकों के आधार पर चयन होगा। सीसेट सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर होगा।

मुख्य परीक्षा के लिए 200–200 अंकों के कुल 7 प्रश्न पत्र होंगे। पहला पेपर भाषा का वही दूसरा पेपर निबंध का होगा। बाकी पास पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। प्रत्येक परीक्षा 3 घंटे की होगी। 1400 अंकों की मुख्य परीक्षा के बाद 100 अंक के साक्षात्कार होंगे। यह परीक्षा लिखित होगी जिसमें लघु, मध्यम एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story