CG Promotion-Transfer: प्रमोशन-ट्रांसफर, खनिज साधन विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन-ट्रांसफर, देखें सूची
CG Promotion-Transfer: छत्तीसगढ़ खनिज साधन विभाग में पदस्थ अधिकारियों को पदोन्नत करते हुये तबादला सूची जारी की गई है। लिस्ट में तीन अधिकारियों के नाम शामिल है।

CG Promotion-Transfer: रायपुर। छत्तीसगढ़ में खनिज साधन विभाग में पदस्थ तीन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया हैं। साथ ही सरकार ने इन अधिकारियों को नवीन जगह पर पदस्थ भी किया हैं। नीचे देखें नाम...
1 पूर्णानंद वर्मा संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, नवा रायपुर से संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर।
2 परमानंद खूंटे संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर से संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर।
3 नरेन्द्र कुमार निषाद् संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर से संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर।
उक्त पदोन्नति आदेश उच्च न्यायालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के समक्ष दायर याचिका WP (PIL) No. 91/2019, W.P.(S) No.9778/2019 एवं अन्य याचिकाओं में पारित अंतिम आदेश के अध्यधीन होगा।
पदोन्नत अधिकारियों की पदोन्नति से वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी, पदोन्नति के परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठता का दावा मान्य नहीं होगा।
उपरोक्त अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ नवीन पदस्थापना कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से देय होगा।
देखें नीचे पूरी सूची...
