Begin typing your search above and press return to search.

CG Promotion News: इस विभाग में हुए उप अभियंता के प्रमोशन, उप अभियंता से बनाए गए सहायक अभियंता

CG Promotion News: लोक निर्माण विभाग के 13 उप अभियंताओ को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया है।

CG Promotion News:  इस विभाग में हुए उप अभियंता के प्रमोशन, उप अभियंता से बनाए गए सहायक अभियंता
X
By Radhakishan Sharma

CG Promotion News: रायपुर। राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के 13 उप अभियंताओं (सिविल) को सहायक अभियंता के रूप में पदोन्नत किया है। पदोन्नत अभियंताओं में तेनसिंह सूर्यवंशी, प्रमोद कुमार मेश्राम, जगदीश प्रसाद, कृष्ण कुमार रात्रे, तुलसी राम जोशी, नारद सिंह ध्रुव, रामभरोस भगत, राज्यशेखर मेश्राम, प्रदीप कुमार सिंह, टी.आर. साहू, रविंद्र कुमार नागरे, अरविंद कुमार गुप्ता और कमलेश शेण्डे शामिल हैं। इन सभी पदोन्नत अभियंताओं की नवीन पदस्थापना पृथक से की जाएगी।

देखें आदेश



Next Story