Begin typing your search above and press return to search.

CG Promotion News: CSPDCL में हुए प्रमोशन, 60 कार्यालय सहायक को बनाया गया ग्रेड टू से ग्रेड वन

CG Promotion News: बिजली विभाग में 60 कार्यालय सहायकों को प्रमोशन देकर ग्रेड 2 से ग्रेड 1 बनाया गया हैं । डिपार्मेंटल प्रमोशन कमेटी ने प्रमोशन को हरी झंडी दी है।

CG Promotion News: CSPDCL में हुए प्रमोशन, 60 कार्यालय सहायक को बनाया गया ग्रेड टू से ग्रेड वन
X
By Radhakishan Sharma

CG Promotion News: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अभियंताओं के अलावा कार्यालय सहायकों के भी प्रमोशन आदेश जारी किए हैं। डिपार्मेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक के बाद 60 कार्यालय सहायक ग्रेड 2 को कार्यालय सहायक ग्रेड 1 में प्रमोशन दिया गया है। इसके आदेश जारी किए गए हैं। देखें आदेश...


Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story