CG Principal Posting News: फ़ेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने प्राचार्य पोस्टिंग के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, पढ़िए किन मुद्दों को उठाया
CG Principal Posting News: NPG न्यूज़ ने कल प्राचार्य प्रमोशन का आदेश जारी होने से पहले पोस्टिंग के लिए दलालों के सक्रिय होने का मुद्दा उठाया था. कर्मचारी, अधिकारी फ़ेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने भी पोस्टिंग की गड़बडियों को रोकने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है.

CG Principal Posting News: फ़ेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बीते कई वर्षों से स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्रत्यक्ष भेंट कर व्याख्याता से प्राचार्य पद पर पदोन्नति कराने के लिए संघर्षरत है। इस संदर्भ में, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार भेंट कर व्याख्याता से प्राचार्य के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।
देखें पत्र
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पहल पर लोक सेवा आयोग द्वारा पदोन्नति समिति की बैठक हो चुकी है। प्रदेशभर में प्राचार्य के पद पर पदोन्नत हो रहे शासकीय सेवकों द्वारा पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से कराने की मांग की जा रही है। फेडरेशन के संज्ञान में यह बात आई है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पदस्थापना के नाम पर वसूली की जा रही है। इस तरह के कृत्य से शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
काउंसलिंग के माध्यम से हो पदस्थापना
फ़ेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जो कि 115 मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है, शासन से यह मांग करता है कि स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत व्याख्याताओं की प्राचार्य पद पर पदोन्नति अतिशीघ्र करते हुए, पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की मांग की है.