Begin typing your search above and press return to search.

CG Principal Posting: दलालों के फेर में न पड़े प्राचार्यः रिश्वत, सिफारिश की कोई गुंजाइश नहीं, 1835 हाई स्कूलों, हायर सेकेंड्री स्कूलों को सालों बाद मिलेंगे नए प्राचार्य

CG Principal Posting: एजुकेशन केटेगरी के एक हजार हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री स्कूलों को जल्द ही नए प्राचार्य मिल जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्राचार्यों को आगाह किया है कि ऑनलाइन काउंसलिंग में गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होती, लिहाजा जोर-जुगाड़ के चक्कर में न पड़े। बता दें, ट्राईबल के 835 स्कूलों में पहले ही प्राचार्य की पोस्टिंग हो चुकी है। इस तरह दो महीने के भीतर छत्तीसगढ़ के 1835 स्कूलों को नए प्राचार्य मिल जाएंगे।

CG Principal Posting: दलालों के फेर में न पड़े प्राचार्यः रिश्वत, सिफारिश की कोई गुंजाइश नहीं, 1835 हाई स्कूलों, हायर सेकेंड्री स्कूलों को सालों बाद मिलेंगे नए प्राचार्य
X
By Anjali Vaishnav

CG Principal Posting: रायपुर। एजुकेशन के करीब एक हजार प्राचार्यो की पोस्टिंग का रास्ता हाई कोर्ट से क्लियर होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में हलचल बढ़ गई है। 17 नवंबर से पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग होने जा रही है। काउंसलिंग 20 नवंबर तक चलेगी इसके बाद पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि काउंसलिंग के बाद पोस्टिंग में कोई विलंब नहीं होगा। विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने एनपीजी न्यूज को बताया कि हमारी तैयारी पूरी है। काउंसलिंग के बाद 21 नवंबर को डिटेल रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद दो-एक दिन के भीतर अबकी पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया जाएगा।

काउंसलिंग में तगड़ी व्यवस्था

प्राचार्यों की काउंसलिंग में ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई चाहकर भी गड़बड़ी नही कर सकता। अफसरों ने एनपीजी न्यूज को बताया कि पूरी काउंसलिंग डीपीआई की निगरानी में होगी। काउंसलिंग में अब बंद कमरे वाला खेल नहीं चलेगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। फिर खाली स्कूलों के नाम डिस्प्ले होते रहेंगे। काउंसलिंग में गए प्राचायों को मालूम रहेगा कि किस जिले के किस स्कूल में पद खाली है। अभी तक बंद कमरे में काउंसलिंग की जाती थी। इसमें अभ्यर्थियों को पता नहीं होता था कि कहां, किस स्कूल में पद खाली है। पिछली सरकार में पांचों संभागों के ज्वाइंट डायरेक्टरों ने इसी का फायदा उठाते हुए 2800 शिक्षकों की मनमानी पोस्टिंग देकर करोड़ों रुपए भीतर कर लिया। अफसरों ने काउंसलिंग में शहर के पास के स्कूलों को छुपा लिया और पोस्टिंग के बाद दो-दो, ढाई-ढाई लाख लेकर पोस्टिंग बदल दिया। सो, स्कूल शिक्षा विभाग का सिस्टम इस बार काफी सतर्क है।

रिक्त स्कूलों की सूची

पहले और अब की काउंसलिंग में बड़ा फर्क है। एक तो पहले बिना काउंसलिंग पोस्टिंग दे दी जाती थी। और काउंसलिंग हुई भी हो रिक्त पदों वाले स्कूलों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाता था। डीपीआई, जेडी और डीईओ शहर या उसके आसपास के स्कूलों के नाम छुपा लेते थे। बाद में फिर मोटी रकम लेकर उन स्कूलों में पोस्टिंग दे दी जाती थी। इसके लिए डीपीआई में अफसरों का एक बड़ा रैकेट काम करता था, जिसका काम यही था पोस्टिंग के नाम पर शिक्षकों से वसूली। मगर इस बार डीपीआई ने पहले से ही रिक्त स्कूलों के नाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इसलिए, स्कूल छुपाने वाला खेल अब नहीं हो पाएगा।

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने व्याख्याता, प्रधान पाठकों को प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किया हैं। अब पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया की तारीख घोषित कर दी गई है। काउंसलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रति दिन शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर में की जायेगी।

काउंसिलिंग में लगभग 1000 पदोन्नत प्राचार्यों (ई-संवर्ग) को शामिल किया गया है। प्रति दिन प्रथम पाली में 125 एवं द्वितीय पाली में 125 इस तरह कुल 250 पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसिलिंग की जायेगी। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले लगभग 1000 पदोन्नत प्राचार्यों (ई-संवर्ग) की सूची एवं उनके पदस्थापना हेतु रिक्त पदों के शालाओं की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने व्याख्याता, प्रधान पाठकों को प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किया हैं। अब पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया की तारीख घोषित किया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया 17 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रति दिन शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर में की जायेगी।

काउंसिलिंग में लगभग 1000 पदोन्नत प्राचार्यों (ई-संवर्ग) को शामिल किया गया है। प्रति दिन प्रथम पाली में 125 एवं द्वितीय पाली में 125 इस तरह कुल 250 पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसिलिंग की जायेगी। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले लगभग 1000 पदोन्नत प्राचार्यों (ई-संवर्ग) की सूची एवं उनके पदस्थापना हेतु रिक्त पदों के शालाओं की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ में उपलब्ध है।

Next Story