Begin typing your search above and press return to search.

CG पोस्टिंग रिव्यू: पीएससी की एग्जाम कंट्रोलर की छुट्टी, रायपुर के दोनों अपर कलेक्टर बस्तर भेजे गए, श्वेता की जगह तनुजा को भेजा गया खेल में...

CG Posting Review: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज शाम चर्चित पीएससी की परीक्षा नियंत्रक को हटा दिया। उन्हें उपायुक्त बनाकर बस्तर भेजा गया है। पीएससी परीक्षा-2021 और 22 के दौरान आरती परीक्षा नियंत्रका रहीं।

CG पोस्टिंग रिव्यू: पीएससी की एग्जाम कंट्रोलर की छुट्टी, रायपुर के दोनों अपर कलेक्टर बस्तर भेजे गए, श्वेता की जगह तनुजा को भेजा गया खेल में...
X
By Gopal Rao

CG Posting Review: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच प्रारंभ होने से पहले आज पीएससी की परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को हटा दिया। आरती 2008 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर हैं। उन्हें बस्तर संभागायुक्त कार्यालय में उपायुक्त की पोस्टिंग दी गई है। बता दें, पीएससी 2021 और 22 में गजब का भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हुआ था। पीएससी चेयरमैन के कई रिश्तेदार समेत राजभवन के सिकरेट्री अमृत खलको का बेटा-बेटी, बेमेतरा के तत्काली कलेक्टर पीएस एल्मा का बेटा डिप्टी कलेक्टर बन गया। वहीं, कई कांग्रेस नेताओ के बेटे, बेटी और दामाद डिप्टी कलेक्टर बन गए थे। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की घोषणा की गई थी।

उधर, सरकार ने रायपुर के दोनों अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर और वीरेंद्र बहादुर पंचभाई को सुकमा और नारायणपुर भेज दिया है। उधर, खेल और युवा कल्याण की डायरेक्टर श्वेता सिनहा की जगह तनुजा सलाम को उनकी जगह डायरेक्टर बनाया गया है। तनुजा 2008 बैच की राप्रसे की अधिकारी हैं। देखिए आदेश...



Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story