Begin typing your search above and press return to search.

CG Pooja Special Train News: पूजा स्पेशल ट्रेन: रेलवे चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन,रिजर्वेशन शुरू, त्यौहारों पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय

CG Pooja Special Train News: नवरात्रि,दुर्गा पूजा, दीपावली, भाई दूज और छठ के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध करवाने के लिए बिलासपुर जोन से दो पूजा स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाएगी। यह ट्रेन इस महीने के अंत और अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी।

CG Pooja Special Train News: पूजा स्पेशल ट्रेन: रेलवे चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन,रिजर्वेशन शुरू, त्यौहारों पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय
X
By Radhakishan Sharma

CG Pooja Special Train News: बिलासपुर जोन से चलने वाली दो पूजा स्पेशल ट्रेन इस महीन के अंत में और अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी। दोनों ही ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। जोन प्रबंधन ने इस वर्ष इतवारी से शालीमार और दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व में इतवारी–शालीमार एक्सप्रेस के लिए जो टाइम टेबल तय किया गया था उसमें आंशिक परिवर्तन किया गया है। ये परिवर्तन दुर्ग,रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के टाइम में है।

नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दीपावली, छठ के दौरान ट्रेनों मे भारी भीड़ होती है। इसलिए जोनल मुख्यालय ने इस बाद जोन से ही पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं शालीमार के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 5 फेरों के लिए किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और ट्रेन नंबर 08866 शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी। रेलवे प्रशासन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन का दुर्ग, रायपुर, भाटापारा एवं बिलासपुर स्टेशनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया है। यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन में 21.40 बजे पहुंचकर 21.50 बजे, रायपुर स्टेशन 22.30 बजे पहुंचकर 22.40 बजे, भाटापारा स्टेशन 23.30 बजे पहुंचकर 23.32 बजे रवाना व बिलासपुर स्टेशन में 00.35 बजे पहुंचकर 00.45 बजे रवाना होगी।

निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में भी परिवर्तन

रेलवे प्रशासन ने दुर्ग से चलने वाली 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन का रायपुर स्टेशन की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया है। यह गाड़ी रायपुर स्टेशन 11.20 बजे पहुंचकर 11.30 बजे रवाना होगी। 08760 दुर्ग–हज़रत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल दुर्ग से 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक व 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक छूटेगी।

Next Story