Begin typing your search above and press return to search.

CG Politics: भाजपा कल से सफाई करने सड़क पर उतरेगी, तो कांग्रेस वोट चोर का नारा लेकर, वोटर अधिकार यात्रा और मशाल रैली से गरमाएगी छत्तीसगढ़ की राजनीति

CG Politics: महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों जनता के बीच मैदान में उतर जाएंगे। भाजपा वार्ड- वार्ड में जाकर सफाई अभियान चलाएगी, तो कांग्रेस हर छोटे शहर में जाकर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाने जा रही है।

CG Politics: भाजपा कल से सफाई करने सड़क पर उतरेगी, तो कांग्रेस वोट चोर का नारा लेकर, वोटर अधिकार यात्रा और मशाल रैली से गरमाएगी छत्तीसगढ़ की राजनीति
X
By Anjali Vaishnav

CG Politics: रायपुर। आमतौर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के आसपास राजनीतिक दल सक्रिय हो जाते हैं। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाने जा रही है। इस अवधि में पार्टी के हर पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंत्री और निगम मंडल अध्यक्षों को अपने इलाके की सफाई पर विशेष फोकस करना है। पार्टी का लक्ष्य है कि इसी बहाने पार्टी जनता तक जाए और त्यौहार से पहले सफाई का लोगों पर अच्छा असर भी पड़ेगा। सत्ताधारी पार्टी होने के कारण एंटी कम्बेंसी का शिकार हो सकती है, इसलिए इस तरह का अभियान जरुरी समझा जा रहा है। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक से पहले ही सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम सभी जिलों को भेजा जा चुका था और उस बैठक में भी इस पर विस्तार से चर्चा कर सभी को गंभीरता से लेने को कहा गया है। पार्टी ने मंडल और बूथ स्तर तक इसके लिए जिम्मेदारी तय कर दी है और निगरानी के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मा दिया गया है। सेवा पखवाड़ा के दौरान पौधरोपण का भी काम किया जाना है, हालांकि अब बारिश का मौसम समाप्त होने जा रहा है, ऐसे में बड़ी संख्या में पौधे कैसे उपलब्ध कराए जाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।

दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी देकर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके लिए जिलेवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। पिछले दिनों बिलासपुर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में इस विषय पर बड़ी सभा हो चुकी है, भले ही उस मंच पर भी कांग्रेसी एक- दूसरे को निशाना बनाने से नहीं चूके थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम जारी करना शुरू कर दिया है। 16 सितंबर को रायगढ़ में वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है और उसी दिन कोरबा में शाम को मशाल जुलूस निकाल कर आमसभा की जाएगी। खास बात यह है कि रायगढ़ इलाके में भाजपा नेताओं व मंत्रियों की लगातार सक्रियता को देखते हुए लंबे समय बाद कांग्रेस का कोई बड़ा आयोजन होने जा रहा है। इसके बाद 17 सितंबर को सुबह 11 बजे बेलतरा, 12 बजे तखतपुर, ढाई बजे मुंगेली और शाम 4.30 बजे बेमेतरा में वोटर अधिकार यात्रा निकलेगी। 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में वोटर अधिकार यात्रा निकालने का शेड्यूल पार्टी ने जारी कर दिया है।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story