Begin typing your search above and press return to search.

CG Political News: दावेदारों से कांग्रेस ने पूछा-हम आपको क्यों बनाएं जिला अध्यक्ष? फॉर्मेट में मांगा जवाब

CG Political News: कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को लिखित में देना होगा जवाब कि क्यों बनना चाहते हैं अध्यक्ष? सामाजिक कामों का भी मांगा डिटेल।

CG Political News: दावेदारों से कांग्रेस ने पूछा-हम आपको क्यों बनाएं जिला अध्यक्ष? फॉर्मेट में मांगा जवाब
X
By Anjali Vaishnav

CG Political News: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस बार जिला अध्यक्षों के दावेदारों के रास्ते कठिन कर दिए हैं। अब मौखिक जुमले से काम नहीं बनने वाला है। सभी बातों को लिख कर देना होगा और इसके आधार पर ही आगे फैसला होगा। पार्टी ने इस बार 12 बिंदुओं में तीन पेज की जानकारी दावेदारों से मांगी है। यही जानकारी दावेदारों को लिखित में चुनाव पर्यवेक्षक को सौंपना होगा। इन सवालों का सटीक जवाब देने वाले की राह आसान हो सकती है, हालांकि कांग्रेस में राजनीतिक समीकरण के आधार पर भी जिला अध्यक्ष का फैसला होगा।

पार्टी में आवेदनपत्र में सबसे पहले व्यक्तिगत जानकारी के साथ सोशल मीडिया हैंडल की पूरी जानकारी मांगी है, इसमें वाट्सऐप से लेकर एक्स और फेसबुक शामिल हैं। इसके बाद पहला सवाल है कि आप कांग्रेस पार्टी में कब से हैं और इसके नीचे पूछा गया है कि आपको कब पार्टी में पहला पद दिया गया और वर्तमान पद क्या है। इस अवधि में संभाले गए सभी पदों का वर्षवार डिटेल में जानकारी देनी होगी। फिर पूछा गया है कि आपको किसी सरकारी पद के लिए नामित किया गया है अथवा नहीं, यदि हां है तो उसका भी वर्षवार ब्यौरा देना होगा। दावेदार को चुनाव लडऩे या न लडऩे की भी जानकारी देनी है। यदि चुनाव लड़ा गया है तो वर्ष के साथ किस पद के लिए, नतीजा क्या रहा और मिलने वाले वोट का प्रतिशत क्या रहा, यह भी बताना होगा।

सामाजिक सक्रियता की जांच

पार्टी ने दावेदार की सामाजिक सक्रियता पर भी ध्यान दिया है। दावेदार से लिखित में सवाल किया गया है कि क्या वे किसी सामाजिक संस्था से जुड़े हुए हैं, यदि हां तो कब से और अपनी गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण देना होगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि राजनीतिज्ञ को सामाजिक रूप से भी सक्रिय होना चाहिए और यही कारण है कि इस बार जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों में सामाजिक सक्रियता को भी ध्यान में रखा जाएगा। दावेदार को यह भी बताना होगा कि वह कब- कब पार्टी के किस ट्रेनिंग कैम्प में शामिल हुआ है।

दूसरी पार्टी के सदस्य रहे हैं?

दावेदार यदि दूसरे राजनीतिक दल से कांग्रेस में आया है अथवा लगातार दल बदलता रहा है तो उसका भी विस्तृत विवरण आवेदन में लिखना होगा। इसके लिए आवेदन में अलग से सवाल किया गया है। फिर यह बताना है कि कहीं आपने कभी कांग्रेस छोड़ी तो नहीं थी या आपको पार्टी से निष्कासित तो नहीं किया गया था? यदि निष्कासित किए गए थे या खुद ही पार्टी छोड़ी थी, तो औपचारिक रूप से पार्टी में वापसी की तारीख बतानी होगी। इसके अतिरिक्त कांग्रेस ने इस बार दावेदारों से आपराधिक मामलों की भी पूरी जानकारी मांगी है। इसमें बताना होगा कि आपराधिक केस चल रहा है अथवा फैसला हो गया है।

अध्यक्ष क्यों बनना चाहते हैं?

दावेदार को लिखित में जवाब देना होगा कि वे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष क्यों बनना चाहते हैंं। पार्टी के जिला अध्यक्ष पद और काम को लेकर अपना विजन भी साफ- साफ लिखित में बताना होगा। साथ ही पार्टी आपको क्यों जिला अध्यक्ष चुने? इस सवाल के जवाब में दावेदार को अपने दावे के संदर्भ में अपनी विशेष योग्यताओं का विवरण भी लिखना होगा। आवेदन के अलावा दावेदारों को आवेदन के साथ अतिरिक्त जानकारी भी संलग्न करने की छूट दी गई है।

देखें फॉर्मेट




Next Story