Begin typing your search above and press return to search.

CG Political News: बैलगाड़ी-ट्रैक्टर में सवार कांग्रेसियों ने किया बीजेपी पर वार, खाद-बीज और स्कूल बंदी के खिलाफ छत्तीसगढ़िया अंदाज में किया प्रदर्शन

किसानों को समय पर खाद व बीज की आपूर्ति सुनिश्चित कराने और युक्तियुक्तकरण के विरोध में पीसीसी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में बड़ा सियासी शो किया। बता दें कि इसी दिन मुंगेली में पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज की अगुवाई में मुंगेली में भी प्रदर्शन था। सियासत के अंदाज से देखें तो बिलासपुर जिला मुख्यालय में कांग्रेसजनों की भारी भीड़ उमड़ी। इसकी चर्चा भी अब होने लगी है।

CG Political News: बैलगाड़ी-ट्रैक्टर में सवार कांग्रेसियों ने किया बीजेपी पर वार, खाद-बीज और स्कूल बंदी के खिलाफ छत्तीसगढ़िया अंदाज में किया प्रदर्शन
X

CG Political News

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। अन्नदाता किसानों और शिक्षकों के मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में जिलेभर से आए कांग्रेसजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। आंदोलन के दौरान कांग्रेसजन पूरी तरह छत्तीसगढ़िया अंदाज में रंगे नजर आए। कांग्रेस के नेता बैलगाड़ी व ट्रैक्टर में सवार थे। कांग्रेस भवन से जब रैली निकली तो नजारा देखने लायक था। सामने कांग्रेेसजनों की भारी भीड़ और पीछे बैलगाड़ी व ट्रैक्टर में सवार नेता। हाथों में पार्टी का झंडा लहराते कार्यकर्ता गगनभेदी नारा लगाते कलेक्टोरेट के लिए कूच किया। भीड़ का आलम ये कि एक छोर कलेक्टोरेट तो दूसरा छोर डाकघर के पास था।

कलेक्टोरेट से डाकघर तक की सड़क कांग्रेेस के कार्यकर्ताओं से खचाखच भरी हुई थी। यह नजारा कमोबेश तीन घंटे से भी अधिक समय तक ऐसा ही बना रहा। पूरे समय गगनभेदी नारों से आसमान गूंजता रहा। पीसीसी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय की अगुवाई में कांग्रेसजन दो मुद्दों को लेकर सड़क पर नजर आए। किसानों को समय पर खाद व बीज की उपलब्धता हो और शिक्षकों का साथ देते हुए राज्य शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम पर साढ़े 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद करने का जमकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेसजनों का इस आंदोलन चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

अंदाज ही कुछ ऐसा था कि लोग सहसा चर्चा करने से नहीं चूक रहे हैं। कलेक्टोरेट से डाकघर के रास्ते जिसने भी धरना प्रदर्शन के दौरान यहां से गुजरा वे ना केवल देर तक रुक कर इसे देखते रहे साथ ही चर्चा भी करते रहे। लोग यह देखकर अचरज में थे कि ना तो चुनाव का मौसम है और ना ही चुनावी साल। इसके बाद भी कांग्रेसजनों ने इतनी बड़ी संख्या में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। लोग रुककर पूछते रहे कि आखिर कांग्रेसजनों की इतनी बड़ी भीड़ कैसे और किस कारण से इकट्ठी हुई है।

लंबे समय पर कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ ही चलह-पहल दिखाई दे रही थी। सुबह 10 बजे से कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था यह रैली निकलने तक जारी रहा। कांग्रेस भवन में नेता से लेकर कार्यकर्ता एक दूसरे से सहजभाव के साथ ही गर्मजोशी के साथ मिलते दिखाई दिए।

कलेक्टोरेट व डीईओ कार्यालय के घेराव के लिए जिलेभर से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन पहुंचे। तखतपुर,बिल्हा, सकरी,तिफरा,सिरगिट्टी, शहर बिलासपुर ,बेलतरा, सीपत, मस्तूरी, कोटा, रतनपुर,से महिला कांग्रेस,सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई,किसान कांग्रेस, सोशल मीडिया,मोर्चा,विभाग, प्रकोष्ठ सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

पुलिस की कड़ी चौकसी-

कांग्रेस के आंदोलन को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था की थी। कलेक्टोरेट व डीईओ कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। आंदोलन के दौरान डाकघर से लेकर नेहरु चौक और कलेक्टोरेट से लेकर मुंगेली नाका चौक तक सड़क जाम की स्थिति रही। घंटों ट्रैफिक जाम रहा।

दिशा की बैठक में छाया रहा कांग्रेस के आंदोलन का मुद्दा-

कलेक्टोरेट परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में दिशा की बैठक चल रही थी। जिस वक्त कांग्रेसजन किसानों के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे थे, भीतर मंथन सभाकक्ष में बैठे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व सत्ताधारी दल के विधायक फीडबैक लेते रहे। कुछ विधायक तो यह कहते भी सुने गए कि कांग्रेसजनों की रैली नेहरु चौक पहुंच गई है, रैली में भारी भीड़ है, जल्द नहीं निकले तो कांग्रेेसजनों की भीड़ में फंस जाएंगे। जिस वक्त सत्ताधारी दल के विधायक यह चर्चा रहे थे और भीड़ के बारे में फीडबैक ले रहे थे मंथन सभाकक्ष में बैठे कांग्रेस के विधायक मुस्करा रहे थे।

Next Story