CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसआई, एएसआई समेत कई पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें लिस्ट
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग(Chhattisgarh Police Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है. सरगुजा में आठ पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. जिसमे टीआई, एसआई और एएसआई शामिल है.

IAS IPS Transfer News
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग(Chhattisgarh Police Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है. सरगुजा में आठ पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. जिसमे टीआई, एसआई और एएसआई शामिल है.
सरगुजा एसपी योगेश पटेल(Surguja SP Yogesh Patel) ने तबादले को लेकर दो मार्च को आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 2 निरीक्षक, 5 उप निरीक्षक और 1 सहायक उपनिरीक्षक का तबादला किया गया है.
थाना लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह को प्रभारी यातायात शाखा अम्बिकापुर भेजा गया है. निरीक्षक मनोज प्रजापति , प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम अम्बिकापुर को थाना प्रभारी लुण्ड्रा नियुक्त किया गया है. उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, थाना प्रभारी लुण्ड्रा को प्रभारी सायबर सेल अम्बिकापुर भेजा गया है.
इसी तरह उप निरीक्षक विजय कैवर्त्य, प्रभारी यातायात शाखा अम्बिकापुर को थाना अम्बिकापुर भेजा गया है. उप निरीक्षक चन्द्रप्रताप तिवारी को थाना प्रभारी बतौली की जिम्मेदारी मिली है. उप निरीक्षक प्रेमसागर खुटियां, थाना लखनपुर को रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर भेजा गया है.
देखें लिस्ट