Begin typing your search above and press return to search.

CG Police Transfer News: CG में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद बड़ा फेरबदल, 24 पुलिस अफसरों का तबादला , देखिये लिस्ट

CG Police Transfer News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नई कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के साथ ही पुलिस विभाग में फेरबदल किया जा रहा है. देर रात बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला (CG Police Transfer) हुआ है.

CG Police Transfer News
X

CG Police Transfer News

By Neha Yadav

CG Police Transfer News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नई कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के साथ ही पुलिस विभाग में फेरबदल किया जा रहा है. देर रात बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला (CG Police Transfer) हुआ है. कूल 24 पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं.

24 पुलिस अधिकारियों का तबादला- CG Police Transfer

इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसके अनुसार, पुलिस उपायुक्त (DCP) स्तर पर अहम नियुक्तियां की गई हैं. 24 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Additional Commissioner of Police) और सहायक पुलिस उपायुक्त को इधर से उधर किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर शहर, तारकेश पटेल को एडिशनल डीसीपी मध्य बनाया गया है.

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर राहुल देव शर्मा को एडिशनल डीसीपी पश्चिम बनाया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण रायपुर आकाश मरकाम को एडिशनल डीसीपी उत्तर के पद पर तैनात किया गया है.

अति. पुलिस अधीक्षक, नवा रायपुर विवेक शुक्ला को एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है.

अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर डी. आर. पोर्ते को एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है.

अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी संभल रहे गौरव मंडल को अपराध और साइबर का जिम्मा मिला है.

अनुज गुप्ता को भी अपराध और साइबर की जिम्मेदारी दी गई है.

अति. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अर्चना झा को एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी दी गई है.

तबादला सूची- CG Police Transfer List









Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story