Begin typing your search above and press return to search.

CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 119 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

CG Police Transfer:

CG Police Transfer News
X

CG Police Transfer

By Neha Yadav

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. दुर्ग जिले में 119 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल(SSP Vijay Aggarwal) ने लगातार तीसरी बार ट्रांसफर किया है. प्रधान आरक्षक और आरक्षकों समेत 119 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है.

एसएसपी विजय अग्रवाल ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जिसमे एक एसआई, 26 एएसआई, 12 प्रधान आरक्षक और 80 आरक्षकों के नाम शामिल हैं. इनमे बड़ी संख्या में महिला प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल है. सभी स्थानांतरित लोगों को तत्काल अपने नए जगह पर पदस्थापित होने के आदेश दिए हैं.

जारी आदेश के अनुसार, प्रधान आरक्षक, शंकर सिंह को कुम्हारी से खुर्सीपार भेजा गया है.कौशल कुमार साहू को भिलाईनगर, देवनारायण सोनकर को उतई धन्नू राम कृषान को मोहन नगर से पद्मनाभपुर, ज्ञान दत्त मिश्रा को मोहननगर , नंद कुमार ठाकुर को पुलिस नियंत्रण कक्ष से बोरी, विजेन्द्र सिंह को धमधा, बद्री सिंह भुआल को नदनी भेजा गया है.

देखे तबादले की सूची

इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एक्शन ने 18 मई को 53 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया था. जिसमें 11 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षक और 33 आरक्षकों को इधर से उधर किया गया था. 17 मई को 12 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया था.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story