Begin typing your search above and press return to search.
CG Police Transfer: कई थानों के TI बदले, SSP ने जारी की सूची, देखिये पूरी लिस्ट
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में लगातर ताबादले किये जा रहे हैं. देर रात जहाँ राजधानी रायपुर में निरीक्षक और उपनिरीक्षक के तबादले हुए हैं.

CG Police Transfer: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में लगातार बदलाव किया जा रहा हैं. देर रात जहाँ राजधानी रायपुर में 9 निरीक्षको के तबादले हुए है. वहीँ, बिलासपुर जिले में भी निरीक्षको-उपनिरीक्षक के तबादले (Bilaspur Police Transfer News) हुए हैं. कई थानों के थाना प्रभारी बदले गए हैं. बिलासपुर एसएसपी ने कूल 8 पुलिसकर्मियों के तबादले किये हैं.
बिलासपुर में निरीक्षको-उपनिरीक्षक का तबादला- Bilaspur Police Transfer
तबादले और नवीन पदस्थापना को लेकर कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, कई थानों के थाना प्रभारी बदले गए हैं. 7 निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक का ट्रांसफर हुआ है.
- रतनपुर के थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत को बिलासपुर रक्षित केन्द्र भेजा गया है.
- बिलासपुर रक्षित केन्द्र में पदस्थ नीलेश पाण्डेय को संजय सिंह की जगह रतनपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है.
- बिल्हा के थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू को चकरभाठा का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
- चकरभाठा के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे उत्तम साहू को शिकायत शाखा/पु.अ. कार्या की जिम्मेदारी मिली है.
- ए.सी.सी.यू प्रभारी अजहरूद्दीन को अजहरूद्दीन का थाना प्रभारी बनाया गया है.
- रक्षित केन्द्र में पदस्थ अवनीश पासवान बिल्हा का थाना प्रभारी बनाया गया है.
- रक्षित केन्द्र में पदस्थ अनिल अग्रवाल को कानून व्यवस्था (अति.पु.अ., शहर कार्यालय) की जिम्मेदारी मिली है.
- थाना सकरी में तैनात उप निरीक्षक हेमन्त आदित्य को ए.सी.सी.यू प्रभारी बनाया गया है.
देखिये लिस्ट..
Next Story
