Begin typing your search above and press return to search.

CG Police Recruitment: कॉन्स्टेबल के ट्रेड टेस्ट की तारीख घोषित, 17 से 19 नवम्बर तक होगा ट्रेड टेस्ट का आयोजन

CG Police Recruitment: छत्तीसगढ़ में कॉन्स्टेबल के ट्रेड टेस्ट की तारीख घोषित कर दी गई है...

CG Police Recruitment: कॉन्स्टेबल के ट्रेड टेस्ट की तारीख घोषित, 17 से 19 नवम्बर तक होगा ट्रेड टेस्ट का आयोजन
X
By Sandeep Kumar

CG Police Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु 4.10.2023 को विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेडमेन) – (इलेक्ट्रीशियन, टेलर, डीआर, कुक, स्वीपर, धोबी, नाई एवं मोची) पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट आगामी 17 नवम्बर 2025, 18 नवम्बर 2025 व 19 नवम्बर 2025 को रक्षित केन्द्र, धमतरी में आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेडमेन) के पदों के लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह ट्रेड टेस्ट राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों रायपुर, धमतरी, दुर्ग, खैरागढ़, बिलासपुर, रायगढ़, अम्बिकापुर, जगदलपुर एवं कोण्डागांव में निर्धारित स्थलों पर सम्पन्न होगा।

ट्रेड टेस्ट परीक्षा

ट्रेड टेस्ट एक व्यावहारिक परीक्षा है जो किसी विशिष्ट पेशे या व्यवसाय में व्यक्ति की योग्यता और कौशल का मूल्यांकन करती है। इसमें उम्मीदवार को अपने ट्रेड से संबंधित वास्तविक कार्य करना होता है, ताकि यह साबित किया जा सके कि वे नौकरी के लिए आवश्यक कौशल रखते हैं। इस टेस्ट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि व्यक्ति के पास नौकरी को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से करने के लिए आवश्यक दक्षता है।

महत्वपूर्ण निर्देश

केवल पात्र अभ्यर्थी ही ट्रेड टेस्ट में सम्मिलित हो सकेंगे।

परीक्षा संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश, समय एवं आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी संबंधित रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में जिस जिले के परीक्षा केंद्र में सम्मिलित हुए थे, उस जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी ट्रेड टेस्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।

अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने हेतु समय से पूर्व स्थल पर पहुँचे एवं निर्धारित ड्रेस कोड व अनुशासन का पालन करें।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story