Begin typing your search above and press return to search.

CG Police Recruitment: छत्तीसगढ़ में होगी 1500 से अधिक पदों पर भर्ती, आचार संहिता हटते ही प्रक्रिया होगी शुरू

CG Police Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग का पूरा फोकस राज्य में सायबर क्राइम को कम करना है। इसी को देखते हुये जगदलपुर, जशपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, कवर्धा, कोरबा, में नये सायबर थाने खोले जाएंगे।

CG Police Recruitment: छत्तीसगढ़ में होगी 1500 से अधिक पदों पर भर्ती, आचार संहिता हटते ही प्रक्रिया होगी शुरू
X
By Sandeep Kumar

CG Police Recruitment रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जल्द ही 15 सौ से अधिक पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। आचार संहिता के हटते ही इसका प्रोसेस शुरू हो जायेगा। ये भर्तियां कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पदों पर की जाएगी।

दरअसल, प्रदेश में नई सरकार के बनते ही सायबर क्राइम, और बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए फिर से क्राइम ब्रांच का गठन को मंजूरी दी गई। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में नये थाने के साथ साइबर क्राइम कार्यालय भी खोले गये और कई जिलों में आगे भी खोले जाएंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग का पूरा फोकस राज्य में सायबर क्राइम को कम करना है। इसी को देखते हुये जगदलपुर, जशपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, कवर्धा, कोरबा, में नये सायबर थाने खोले जाएंगे। इन थानों में नई भर्तियां की जाएगी। यही नहीं छत्तीसगढ़ पुलिस अश्व वाहनी में भी 50 से अधिक पदों पर नई भर्तियां निकाली जाने की चर्चा है।

डायल 112 को और मजबूत किया जाएगा

पुलिस विभाग द्वारा इमरजेंसी हेल्पलाइन डायल 112 को और मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में नये पोस्ट निकाले जायेंगे। जिसमें ग्राउंड ड्यूटी के अलावा तकनीकी पद भी शामिल होंगे। चर्चा हैं कि करीब एक हजार पदों पर ये भर्ती की जाएगी। भर्ती की प्रक्रिया की बात की जाये तो पुलिस विभाग द्वारा शारीरिक योग्यता या दक्षता और व्यापमं की तरफ से लिखित परीक्षा ली जाएगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story