Begin typing your search above and press return to search.

CG Police News: बस एक गलती और रद्द हो सकता है आपका लाइसेंस, सड़क हादसों पर CG पुलिस हुई सख्त, इन लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई

CG Police News: छत्तीसगढ़ इन दिनों सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने सरगुजा रेंज में एक जून 2025 से नियम तोड़ो, लाइसेंस छोड़ो अभियान शुरू किया है. जिसके तहत एक हजार से ज्यादा लोगों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.

CG Police News: बस एक गलती और रद्द हो सकता है आपका लाइसेंस, सड़क हादसों पर CG पुलिस हुई सख्त, इन लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
X
By Neha Yadav

CG Police News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ इन दिनों सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने सरगुजा रेंज में एक जून 2025 से नियम तोड़ो, लाइसेंस छोड़ो अभियान शुरू किया है. जिसके तहत एक हजार से ज्यादा लोगों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.

दरअसल, बार बार समझाने बावजूद लोग यातायात नियमो का उलंघन करते हैं. जिसके सड़क हादसे होते हैं. सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए सरगुजा रेंज पुलिस ने एक जून 2025 से “नियम तोड़ो, लाइसेंस छोड़ो” अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस निरस्त किया जा रहा है. अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. आइजी के निर्देश पर रेंज के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नियम तोड़ने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस ने अब तक एक हजार 878 मामलों में आरटीओ को पत्र भेजा है. इसके आधार पर आरटीओ ने 1001 चालकों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इस अभियान के तहत सबसे ज्यादा कार्रवाई बलरामपुर जिले में हुई है. यहां 338 चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया. सूरजपुर में 335, सरगुजा में 123, जशपुर में 114, एमसीबी में 56 और कोरिया में 35 चालकों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को रोकने यह कदम उठाया गया है. जिन धाराओं के तहत कार्रवाई हुई उनमें ओवरलोडिंग, तीन सवारी, बिना हेलमेट, ओवरस्पीड, खतरनाक ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाना और रेड सिग्नल तोड़ना शामिल हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story