Begin typing your search above and press return to search.

CG Police News: प्रधान आरक्षक पर FIR: आत्महत्या के प्रेरित करने का लगा गंभीर आरोप, जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

CG Police News: लखनपुर थाना के प्रधान आरक्षक पर एक युवक को आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

CG Police News: प्रधान आरक्षक पर FIR: आत्महत्या के प्रेरित करने का लगा गंभीर आरोप, जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा
X

इमेज सोर्स- NPG News

By Radhakishan Sharma

सरगुजा। 31 जनवरी 2026: उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनपुर थाना के प्रधान आरक्षक पन्ना लाल पर एक युवक को आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। प्रधान आरक्षक ने 50 हजार रुपये की मांग युवक से की थी। रुपये के लिए दबाव बनाने के कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह सनसनीखेज मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुकनडांड सेमरपारा निवासी 20 वर्षीय आशीष मिंज पिता स्व. फुलचंद मिंज का शव 5 अप्रैल 2025 की सुबह गांव से लगे पुलिया के पास फांसी के फंदे पर लटका मिला था। लखनपुर थाने में मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी।

जांच के दौरान मृत युवक की मां अलमा मिंज के अलावा सरिता बरवा, सबिना मिंज एवं महेश्वर मिंज ने जांच अधिकारी के सामने खुलासा करते हुए बताया कि लखनपुर के एक अन्य मर्ग प्रकरण से जुड़े मामले में प्रधान आरक्षक पन्ना लाल ने आशीष मिंज से पूछताछ की थी और धमकाया था, तुम लोग फंस जाओगे। मामले से बचाने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी। इसी मामले में प्रधान आरक्षक द्वारा लगातार पूछताछ और पैसों की मांग ने आशीष को डरा दिया था। आशीष मानिसक रूप से परेशान हो गया था। इसी परेशानी में उसने फांसी लगा ली।

मृत युवक की मांग और अन्य गवाहों के खुलासे के बाद अभियोजन अधिकारी सरगुजा से अभिमत मांगा गया। मौखिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया आत्महत्या के दुष्प्रेरण का अपराध बनना माना गया। अभियोजन अधिकारी के अभिमत के बाद 14 जनवरी 2026 को लखनपुर थाने में प्रधान आरक्षक पन्ना लाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 108 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story