CG Police News: नशेडियों को सुधारने पुलिस का अनोखा अभियान, 150 लोगों को पकड़ थाने में नशे के दुष्प्रभाव पर लिखवाया निबंध
CG Police News: खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई जिले में पुलिस नशे एवं नशेबाजों के विरुद्ध अनोखा अभियान चला कर उन्हें सुधारने का प्रयास कर रही है। नशेड़ियों को नशे के दुष्प्रभावों से वाकिफ करवाने थाने में निबंध लिखवाया जा रहा है।

CG Police News: केसीजी। खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई जिले में पुलिस नशे एवं नशेबाजों के विरुद्ध अनोखा अभियान चला कर उन्हें सुधारने का प्रयास कर रही है। नशेड़ियों को नशे के दुष्प्रभावों से वाकिफ करवाने थाने में निबंध लिखवाया जा रहा है।
पिछले दो दिनों में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला गुल्ला हुड़दंग करने वाले लगभग डेढ़ सौ लोगों की थाने में परेड करवाई गई है। पुलिस के इस अनोखे अभियान की चर्चा है।
केसीजी पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला गुल्ला हुड़दंग करने वाले डेढ़ सौ लोगों को पिछले दो दिनों में थाने लाकर नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में निबंध लिखवा कर नशा छोड़ने हेतु विशेष हिदायत दी गई। इस तरह से नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में उन्हें जागरूक किया गया। अपराधिक गतिविधियों व नशेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए केसीजी पुलिस की यह अनूठी पहला चर्चा में है।
पुलिस ने दो दिनों के अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 25 व्यक्तियों पर भी कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की है। नशे के दुष्प्रभावों से जनता को जागरूक करने का पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी नशा मुक्त शहर बनाने हेतु अपील की है।
