Begin typing your search above and press return to search.

CG Police News: इस जिले में पत्नी प्रताड़ित पुरुषों की भी होगी सुनवाई,व्यवस्था लागू, पहले दिन एसएसपी ने खुद सुनी प्रताड़ित पतियों की व्यथा

CG Police News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पत्नी प्रताड़ित पुरुषों की समस्याओं के समाधान के लिए भी व्यवस्था बनाई गई है। महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों के समाधान हेतु पुरुषों की समस्याओं,मानसिक प्रताड़ना, घरेलू विवाद और वैवाहिक तनाव से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए पुरुष काउंसलरों की नियुक्ति की गई है। पुरुषों को भी अब विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। पहले ही दिन कुल आठ शिकायतें प्राप्त हुई,जिसे खुद एसएसपी विजय अग्रवाल ने मौजूद रहकर सुना। इस व्यवस्था को परिवार बचाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

CG Police News: इस जिले में पत्नी प्रताड़ित पुरुषों की भी होगी सुनवाई,व्यवस्था लागू, पहले दिन एसएसपी ने खुद सुनी प्रताड़ित पतियों की व्यथा
X
By Radhakishan Sharma

CG Police News: दुर्ग। जिले में पारिवारिक विवादों के समाधान को लेकर दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी और संवेदनशील पहल की है। अब महिला थाना स्थित पारिवारिक परामर्श केंद्र में पुरुष पक्ष की शिकायतों की भी औपचारिक सुनवाई की जाएगी। इस नई व्यवस्था का शुभारंभ रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। पहले दिन एसएसपी विजय अग्रवाल ने खुद महिला थाना स्थित पारिवारिक परामर्श केंद्र में उपस्थित रहकर पुरुषों की समस्याएं सुनी और अपनी उपस्थिति में काउंसलिंग करवाई।

इस पहल के तहत पुरुषों की समस्याओं, मानसिक प्रताड़ना, घरेलू विवाद और वैवाहिक तनाव से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए विशेष रूप से पुरुष काउंसलरों की नियुक्ति की गई है, ताकि उन्हें पूरा विधिक मार्गदर्शन मिल सके। औपचारिक शुभारंभ के पहले ही दिन कुल आठ पुरुष आवेदकों की शिकायतों पर काउंसलिंग की गई।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से पुरुष आवेदकों की यह शिकायत सामने आ रही थी कि महिला परामर्श केंद्र में केवल महिलाओं की बात सुनी जाती है, जबकि पुरुषों की परेशानियां और उनका पक्ष पूरी तरह सामने नहीं आ पाता। इसी असंतुलन को दूर करने और परिवारों को टूटने से बचाने के उद्देश्य से यह नई व्यवस्था लागू की गई है। इस फैसले से पुरुषों के मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक तनाव को भी गंभीरता से समझते हुए कानूनी समाधान उपलब्ध कराया जाएगा।

पहले ही दिन की सुनवाई के दौरान एसएसपी स्वयं मौजूद रहे और सभी आवेदकों की बातें गंभीरता से सुनीं। उन्होंने काउंसलिंग टीम को निर्देश दिए कि दोनों पक्षों को पूरी निष्पक्षता, संवेदनशीलता और विनम्रता के साथ विधिक सलाह दी जाए। पुलिस के अनुसार अब प्रत्येक रविवार पुरुष आवेदकों के पारिवारिक विवाद, घरेलू प्रताड़ना और वैवाहिक समस्याओं से जुड़े आवेदनों का नियमित निराकरण किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुरुषों को मानसिक शांति, कानूनी मार्गदर्शन और पारिवारिक समाधान उपलब्ध कराना है।

इनकी रही अहम भूमिका

काउंसलिंग टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सेवानिवृत्त) अशोक जोशी पुरुष काउंसलर के रूप में, जबकि महिला काउंसलर के रूप में रत्ना डाकलिया और मोनिका सिंह शामिल रहीं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्यू) पद्मश्री तंवर, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्यू) भारती मरकाम, महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story