CG Police News: खाकी वर्दी, CG पुलिस का मोनो... नकली पुलिस वाला गिरफ्तार, नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगाया लाखों का चुना, ऐसे हुआ खुलासा
CG Police News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने नकली पुलिस बनकर एक लाख छः हजार की ठगी (Chhuikhadan Fraud News) की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai News: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: आजकल लोग ठगी का एक से एक तरीका निकालते रहते हैं. ज्यादातर लोग खुद को फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठग कर रहे हैं. अब ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से सामने आया है. ठग ने नकली पुलिस बनकर एक लाख छः हजार की ठगी (Chhuikhadan Fraud News) की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नकली पुलिस बनकर ठगी
मामला जिले के छुईखदान थाने का है. आरोपी की पहचान गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी.पाण्डे (28 साल) के रूप में हुई है. आरोपी चंगुर्दा थाना गातापार जिला केसीजी का रहने वाला है. गुप्तेश्वर तिवारी ने नकली पुलिस वाला बनाकर पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर की 106000 ठगी की. उसने थाना प्रभारी का वर्दी पहनकर कई लोगों से धोखाधड़ी की.
पुलिस में नौकरी लगाने का दिया झांसा
इस मामले में छुइखदान के छिंदारी के रहने वाले सुखउ राम नेताम समलाल नेताम (55 साल) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमे उसने बताया के बटे धनेश्वर नेताम के साथ गुप्तेश्वर तिवारी ने ठगी की. उसने बटे धनेश्वर नेताम का पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग समय पर कुल 106000 (एक लाख छः हजार) रूपये की ठगी की.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज जाँच में जुट गयी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर जगह छापेमारी की. खोजबीन पता तलाश कर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपी से पूछताछ किया गया. पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया.
नकली वर्दी पहनकर कई लोगों को लगाया चुना
आरोपी ने बताया थाना बोरतालाब जिला राजनांदगांव एवं थाना मोहगांव क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से धोखाधड़ी की. आरोपी के पास से एक जोड़ी खाकी वर्दी, एक जोड़ी काॅम्बेड वर्दी, जिसके जेब पर चिपकने वाला नेम प्लेट जिसमें अंग्रेजी में जीपी तिवारी लिखा है तथा इसके उपर छग पुलिस का मोनो लगा है एवं बांये हिस्सा में नीले रंग का लेनयार्ड लगा है. एक लाल रंग का चमड़ा का नया बेल्ट जिसके कचक के उपर छग पुलिस का मोनो लगा है, एक जोड़ी तीन स्टार वाला काॅम्बेड फ्लैफ जिस पर छग पुलिस लिखा है तथा दोनों पर तीन-तीन स्टार बना हुआ है, एक तीन स्टार वाला फ्लैफ जिसका स्टील का छग पुलिस का मोनो तथा तीन स्टार लगा हुआ है. एक रीबन प्लेट प्लास्टिक का, एक एंड्रायेड मोबाईल एवं नगदी रकम को जप्त किया गया है. वहीँ, पुलिस आरोपी माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
