Begin typing your search above and press return to search.

CG Police News: ASI सस्पेंड: जांच में लापरवाही और 20 हजार रुपये उगाही के आरोप में एसपी ने एएसआई को किया निलंबित, देखें निलंबन आदेश

CG Police News: गंभीर मामले में जांच में लापरवाही बरतने और फरार आरोपी को पकड़ने के एवज में पीड़िता से 20 हजार रुपये की उगाही के आरोप में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।

CG Police News: ASI सस्पेंड: जांच में लापरवाही और 20 हजार रुपये उगाही के आरोप में एसपी ने एएसआई को किया निलंबित, देखें निलंबन आदेश
X
By Radhakishan Sharma

CG Police News: कोरबा। गंभीर मामले में जांच में लापरवाही बरतने और फरार आरोपी को पकड़ने के एवज में पीड़िता से 20 हजार रुपये की उगाही के आरोप में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप लगाती हुई पीड़िता ने थाने में आरोपी प्रवीण डहिरया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच महिला एएसआई को दिया गया था। पीड़िता ने अपने और आरोपी के बीच सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म में हुई बातचीत की चैटिंग को पेनड्राइव में अपलोड कर जांच अधिकारी एएसआई को दिया था। इसके अलावा प्रिंट आउट भी पेश की थी। मामले की सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने कोर्ट में पीड़िता द्वारा जमा कराई गई चैटिंग की प्रिंट आउट और पेन ड्राइव को कोर्ट के समक्ष पेश नहीं किया। पीड़िता जब इसे लेकर जांच अधिकारी से पूछने गई तब उसे डांटकर जांच अधिकारी एएसआई ने भगा दिया। जांच अधिकारी पर यह भी गंभीर आरोप है कि आरोपी को पकड़ने के एवज में उसने पीड़िता से 20 हजार रुपये की उगाही भी कर ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कोरबा ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।

ये है निलंबन आदेश में

एसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश में लिखा है कि आवेदिका निवासी कोरबा द्वारा प्रेषित शिकायत अनुसार आरोपी प्रवीण डहरिया द्वारा शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया गया। बाद में शादी के लिए कहने पर आरोपी फरार हो गया था। उसके द्वारा थाना सिविल लाइन रामपुर में आरोपी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोपी के विरूद्ध वर्तमान में अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोरबा के न्यायालय में प्रकरण लंबित है। उसके द्वारा प्रकरण के विवेचक सहायक उप निरीक्षक एएसआई अनिता खेस को एसएमएस चैट, व्हाट्सअप चैट, फैसबुक चैट को पेनड्राइव में अपलोड कर व प्रिंट आउट निकलवाकर दिया गया था। किन्तु उक्त साक्ष्य संलग्न नहीं होने पर उसने प्रकरण के विवेचक एएसआई अनिता खेस से जानना चाही तो उसे गाली देकर भगा दिया गया। आरोपी को पकड़ने के लिये एवज में 20 हजार रुपये उगाही किया जाना, आदि तथ्य उल्लेखित की है। शिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्य बेहद गंभीर एवं संवेदनशील है।

प्रकरण के विवेचक एएसआई अनिता खेस द्वारा महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से न लेकर अपने पदीय दायित्वों, कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतना प्रथम दृष्टया परिलक्षित हो रहा है।

अतः पदीय दायित्वों/कर्तव्यों में बरती गई लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के लिये सउनि अनिता खेस, थाना सिविल लाइन रामपुर, कोरबा को आज 05 दिसंबर 2025 के अपरान्ह से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र, कोरबा रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते प्राप्त होंगे।

देखें आदेश


Next Story