Begin typing your search above and press return to search.

CG: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ः महिला माओवादी सहित 18 लाख के तीन इनामी मारे गये, कई वारदातों मे थे शामिल

CG: Police-Naxalite encounter:छत्तीसगढ़ के नाराणपुर व कांकेर के सरहदी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये

CG: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ः महिला माओवादी सहित 18 लाख के तीन इनामी मारे गये, कई वारदातों मे थे शामिल
X
By Sandeep Kumar

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नाराणपुर व कांकेर के सरहदी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये। तीनों पर 18 लाख का इनाम घोषित था। नारायणपुर पुलिस द्वारा पांगुड़ के जंगल में लगातार 72 घंटो तक ऑपरेशन चलाया गया था। मृत माओवादियों में एक महिला नक्सली भी है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, जिले में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी में बरसात में भारी बारीश के बीच उफनते नदी-नालों को पार कर सुरक्षा बलों ने 3 दिन का एक सफल अभियान चलाया। 27 अगस्त को जिला नारायणपुर से नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत उत्तर-बस्तर डिवीजन एवं कम्पनी नम्बर 5 के बड़े कैडर के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।

पुलिस को उत्तर बस्तर डिवीजन क्षेत्र नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के तस्दीकी हेतु 27 अगस्त को नारायणपुर डीआरजी, कोण्डागांव डीआरजी, एसटीएफ तथा बीएसएफ 135वीं वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 29 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे से उत्तर बस्तर डिवीजन क्षेत्र नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलो को जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजीशन लेकर आत्मसमर्पण हेतु आवाज दिया गया। आत्मसमर्पण की बात को नक्सलियों के द्वारा अनसुना करते हुए और अधिक मात्रा में फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी के पास आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने पर सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान खुद को घिरता देखकर नक्सली जान बचाकर घने जंगलो व पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग गये।

फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग की गई। मौके से 3 महिला सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद किया गया। साथ ही.303 रायफल 01 नग, 315 राइफल 2 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदुक 01 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया।

बता दें कि लगभग 40 साल से माड़ नक्सलवाद हिंसा व भय से ग्रस्त है लेकिन अब यहाँ के मूलवासी एवं ग्रामीण हिंसा, भय एवं नक्सलवाद से मुक्त माड़ की कल्पना कर रहे हैं। नक्सल विरोधी सफल अभियानों से विकास को गति तथा आदिवासी एवं ग्रामीणों को विचारों की अभिव्यक्ति मिल रही है। वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 143 नक्सलियों के शव बरामद, 596 गिरफ्तार एवं 599 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

मारे गये नक्सलियों के नाम व पद

(01) नाम- लक्ष्मी, PLGA Coy No 05, उत्तर बस्तर डिवीजन, निवासी मल्कानगिरी जिला, ओडिशा ईनामी- 8 लाख।

(02) नाम- सविता पद- ACM (Area Committee Member), परतापुर एरिया कमेटी , उत्तर बस्तर डिवीजन, मानपुर-मोहाला जिले के निवासी, ईनामी- 5 लाख।

(03) नाम- शांता, पद- ACM (Area Committee Member), परतापुर एरिया कमेटी , उत्तर बस्तर डिवीजन, बीजापुर जिले के निवासी, ईनामी- 5 लाख।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story