CG Police Award: 16 पुलिसकर्मियों को मिला कॉप ऑफ द मंथ अवॉर्ड, मेकाहारा ऑपरेशन थिएटर में आग से बचाने वाले आरक्षक को किया गया सम्मानित
CG Police Award: रायपुर पुलिस द्वारा COP OF THE MONTH के तहत माह अक्टूबर में 16 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया है।
CG Police Award: रायपुर पुलिस द्वारा COP OF THE MONTH के तहत माह अक्टूबर में 16 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को अच्छा काम और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया है।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
निरी.भावेश गौतम, थाना प्रभारी माना के द्वारा सौंपे गये कार्य को लगन, मेहनत एवं समयावधि में पूर्ण करने पर
प्रआर.क्र.09 सियाराम चंदेल थाना आजाद चौक के द्वारा कर्तव्यों का निर्वहन लगन एवं मेहनत से थाने के अन्य कार्यो के संपादन हेतु
प्रआर.क्र.555 मेलाराम प्रधान एवं आर.क्र.2663 गुलशन साहू के द्वारा चोरी के प्रकरणों में आरोपियों से कुल मशरूका रू.15,00,000/- प्रयुक्त वाहन, चाकू, 01 पिस्टल मय कारतूस व लोहा कटर बरामदगी व गिरफ्तारी में सहयोग हेतु,
आर.क्र.158 सुनील शुक्ला थाना पुरानी बस्ती के द्वारा निजात अभियान के तहत 04 आरोपियों के कब्जे से 40 किग्रा गांजा बरामदगी एवं हत्या के आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान हेतु,
सउनि नीलमणी साहू एवं प्रआर.क्र.1290 प्रमोद आडिल के द्वारा आचार संहिता के दौरान बस स्टैण्ड भाठागांव में चेकिंग के दौरान सोने के आभूषण, सोने की बिस्किट वजनी 12 किग्रा बरामद किये जाने के उत्कृष्ट कार्य हेतु,
महिला आर.2231 पुष्पा सोनी यातायात के द्वारा यातायात थाना शारदा चौक में पदस्थ रहते हुए उत्तम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के प्रशंसनीय कार्य हेतु,
निरी. रोहित मालेकर थाना प्रभारी सिविल लाईन के द्वारा सौंपे गये कार्य को लगन, मेहनत एवं समयावधि में पूर्ण करने हेतु,
आर.क्र.1733 अमित घृतलहरे एवं आर.क्र.511 संजय मरकाम एसीसीयू के द्वारा थाना तिल्दा क्षेत्रांतर्गत हत्या के 02 मामलों में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान हेतु,
आर.क्र.1982 बलराज सिंह थाना मौदहापारा के द्वारा मेकाहारा हॉस्पीटल के ऑपरेशन थियेटर में आग लगने से लोगों की जान बचाने में सहयोग करने हेतु
आर.क्र.1248 जगेश्वर रात्रे थानना गोबरा नवापारा के द्वारा रीडर कार्य करते हुए लंबित सदरी शिकायतों का निकाल करने व नवीन गुंडा फाईल खोलने के प्रशंसनीय कार्य हेतु
सउनि चन्द्रहास वर्मा एवं प्रआर.क्र.366 ऐश्वर्य मारकण्डे थाना मंदिर हसौद के द्वारा निजात अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों से 170 किग्रा गांजा जप्ती व आरोपियों की गिरफ्तारी में योगदान दिये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा जिले के अधिकारी की उपस्थिति में प्रषस्ति पत्र दिया जाकर पुरस्कृत किया गया।
माह अक्टूबर में निलंबित कर्मचारी
इसके साथ लापरवही बरतने के चलते एक कर्मचारी को निलंबित, एक लाइन अटैच सहित पांच अन्य को किया गया है। प्रआर.क्र.139 लीलाराम ध्रुव थाना आजाद चौक को एसएसटी टीम अग्रसेन चौक (नाकाबंदी) ड्यूटी से अनुपस्थित रहने तथा प्रआर.क्र.139 लीलाराम ध्रुव को थाना तलब किये जाने पर यूनिफार्म में शराब का सेवन कर उपस्थित होने के फलस्वरूप उन्हें निलंबित कर प्राथमिक जांच करायी गयी है तथा प्रआर.क्र.1279 महेश नेताम, थाना टिकरापारा के विरूद्ध प्राप्त गंभीर शिकायत के फलस्वरूप प्रआर.क्र.1279 महेश नेताम, थाना टिकरापारा को तत्काल प्रभाव से थाना टिकरापारा से रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया। तीन अन्य की विभागीय जांच पर वेतन में कमी की गई।