Begin typing your search above and press return to search.

CG Pension News: OPS समाप्त: कर्मचारियों के लिए 1 अगस्त से UPS होगा लागू , CG सरकार ने राजपत्र में किया प्रकाशित

CG Pension News: छत्तीसगढ़ में एकीकृत पेंशन योजना लागू की जाएगी। इस बाबत राजपत्र में प्रकाशित किया गया है।

Delhi News: भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा, दिल्ली में दीवार गिरी, मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत
X

Delhi News

By Sandeep Kumar

CG Pension News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार यूपीएस लागू करने जा रही है। सरकार ने राजपत्र में प्रकाशन भी कर दिया है। राजपत्र में प्रकाशन के मुताबिक एकीकृत पेंशन योजना पूरे प्रदेश में 1 अगस्त से लागू हो जाएगी।

राजपत्र में लिखा है...

'राज्य शासन द्वारा 01-अगस्त-2025 से राज्य शासन की सेवा में सीधी भर्ती के विज्ञापित पदों पर चयनित शासकीय सेवकों के लिये केवल नवीन पेंशन योजना (NPS) अथवा एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में शामिल होने का विकल्प उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

उपर्युक्त के अनुक्रम में राज्य शासन एतद् द्वारा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना संख्या FX-1/3/2024-PR दिनाँक 24 जनवरी 2025 के माध्यम से लागू की गई एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को 01-अगस्त-2025 से विकल्प के रूप में अंगीकृत करती है ।

इस योजना के अंतर्गत नियुक्त समस्त शासकीय सेवकों के लेखा संधारण एवं पेंशन से संबंधित समस्त कार्यवाही संचालनालय, पेंशन एवं भविष्य निधि के नियंत्रण में होंगे।

इस योजना के अंतर्गत लेखा संधारण, विनियमन एवं प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश पृथक से जारी किये जाएंगे।'




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story