Begin typing your search above and press return to search.

CG Patwari Transfer: एक ही स्थान में 17 सालों से जमे पटवारियों का हुआ तबादला, कलेक्टर ने किया फेरबदल

CG Patwari Transfer: जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल ने लंबे समय से एक ही जगह जमे 17 पटवारियों का तबादला किया है।

CG Patwari Transfer: एक ही स्थान में 17 सालों से जमे पटवारियों का हुआ तबादला, कलेक्टर ने किया फेरबदल
X
By Sandeep Kumar

CG Patwari Transfer जशपुर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिला जशपुर अंतर्गत् तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को लम्बे समय से लगातार एक ही तहसील में पदस्थ रहने के कारण प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले के 27 पटवारियों को आगामी आदेश पर्यन्त तक नवीन तहसील में पदस्थापना दिया गया है।

जारी आदेश के तहत 17 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले फरसाबहार तहसील के पटवारी हितेन्द्रनाथ पैंकरा को दुलदुला, दुलदुला के पटवारी ज्ञानदास खेस्स को कुनकुरी और बगीचा तहसील के पटवारी श्यामलाल नागेन्द्र को कांसाबेल एवं आलोक खेस्स को पत्थलगांव तहसील में पदस्थ किया गया है।

इसी प्रकार 16 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले फरसाबहार तहसील के पटवारी टीकम सिंह पोर्ते को दुलदुला, कांसाबेल के प्रदीप कुमार नायक को बगीचा, कांसाबेल कु. फुलजेंसिया टोप्पा को बगीचा तहसील में पदस्थ किया गया है। 14 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले जशपुर तहसील के पटवारी तरूण कुमार खलखो को मनोरा, फरसाबहार के सुखसाय भण्डारी को दुलदुला, मनोरा के चन्द्रशेखर पटेल को जशपुर, दुलाल के जितेन्द्र मोहन प्रधान को कुनकुरी, दुलदुला के अनुप मिंज को फरसाबहार, कांसाबेल के मनोज कुमार पैंकरा और कु. दिव्या ज्योति कुजूर को बगीचा, बगीचा के विवेक सिंह ठाकुर को दुलदुला, बगीचा के अमित कुमार चौहान को कांसाबेल और पथलगांव के सलोमी कुजूर को कांसाबेल 15 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले बगीचा विकासखण्ड के पटवारी ललित साय सिदार को पत्थलगांव, पत्थलगांव तहसील के पटवारी मदन राम भगत को फरसाबहार, असीमा बिलास खाखा को कांसाबेल, नंदलाल सिदार को बगीचा तहसील कार्यालय में पदस्थ्या किया गया है।

12 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले दुलदुला तहसील के पटवारी दिलीप कुजार को फरसाबहार, कांसाबेल तहसील के पटवारी सुनील कुजार को पत्थलगांव, बगीचा तहसील के शिवदयाल सिदार को पत्थलगांव, वैजन्ती रानी चौहान को कांसाबेल तथा कुनकुरी तहसील के पटवारी जितेन्द्र सिंह ठाकुर एवं विजय कुमार पैंकरा को तहसील कार्यालय बगीचा में पदस्थ्या किया गया है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story