CG Patwari News: आनलाइन कार्य का पटवारियों ने शुरू किया विरोध, आज से काला कपड़ा पहनकर करेंगे कामकाज, 15 से शुरू करेंगे बायकाट
CG Patwari News: राज्य शासन ने राजस्व विभाग में आनलाइन कामकाज काे लागू कर दिया है। पटवारियों को भुइंया साफ्टवेयर में भूमि स्वामियों के दस्तावेजों को आनलाइन अपडेट करने की अनिवार्यता कर दी गई है। प्रदेश पटवारी संघ ने आनलाइन कामकाज के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही राज्य शासन ने इंटरनेट भत्ते की मांग की है। भत्ता व जरुरी संसाधन ना उपलब्ध कराए जाने के विरोध में प्रदेशभर के पटवारियों ने आज से काला कपड़ा पहनकर शासकीय कामकाज कर रहे हैं।
CG Patwari News: बिलासपुर। राज्य शासन ने राजस्व विभाग में आनलाइन कामकाज काे लागू कर दिया है। पटवारियों को भुइंया साफ्टवेयर में भूमि स्वामियों के दस्तावेजों को आनलाइन अपडेट करने की अनिवार्यता कर दी गई है। प्रदेश पटवारी संघ ने आनलाइन कामकाज के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही राज्य शासन ने इंटरनेट भत्ते की मांग की है। भत्ता व जरुरी संसाधन ना उपलब्ध कराए जाने के विरोध में प्रदेशभर के पटवारियों ने आज से काला कपड़ा पहनकर शासकीय कामकाज कर रहे हैं। संघ ने जिले के कलेक्टर के अलावा राजस्व सचिव को चेतावनी दी है कि 15 दिसंबर से आनलाइन कामकाज का बहिष्कार करने व 16 दिसंबर से शासकीय वाट्सएप ग्रुप का बायकाट करेंग
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने अपने जिले की कार्यकारिणी के माध्यम से सबसे पहले कलेक्टर को ज्ञापन साैंपकर आनलाइन कामकाज के लिए जरुरी संसाधन व इंटरनेट भत्ता उपलब्ध कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपकर मांग की थी। जिलाध्यक्ष की ओर से कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि प्रान्तीय बैठक रायपुर 08/12/2024 को लिए गए निर्णय के अनुसार समस्त प्रकार के आनलाइन कार्य एंव प्रशिक्षण शासन से संसाधन एंव नेट भत्ता उपलब्ध न कराये जाने की स्थिति में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ के सभी पटवारीगण समस्त आनलाइन कार्य एंव आनलाइन प्रशिक्षण संबंधित कार्य का 16/12/2024 से प्रान्तीय निर्देशानुसार नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। आनलाइन कामकाज को लेकर शासन स्तर पर बनाए जा रहे दबाव के बीच पटवारियों ने अब जरुरी संसाधन व नेट भत्ता का मुद्दा उछाल दिया है। इसे लेकर अब गतिरोध की स्थिति बनने लगी है।
0 राजस्व सचिव को पत्र लिखकर बनाया दबाव
प्रदेश पटवारी संघ ने राजस्व सचिव को पत्र लिखकर अपनी मांगों को दोहराया है। संघ ने लिखा है कि वर्तमान में राजस्व संबधी सभी कार्यों को भुइयां के माध्यम से ऑनलाइन किया गया है इसके अलावा अधिकतर कार्य जैसे कृषि संगणना, फसल कटाई प्रयोग भी ऑनलाइन मोबाइल एप् अथवा कम्प्यूटर के माध्यम से किया जाता है। उपरोक्त कार्यों के लिये आज तक पटवारियों को किसी भी प्रकार का संसाधन / संसाधन भत्ता उपलब्ध नहीं कराया गया है। उसके बावजूद पटवारियों द्वारा अपनी नौकरी बचाये रखने की मजबूरी में निजी/किराये के संसाधन से उपरोक्त कार्यों का संपादन किया जाता है।
राजस्व पटवारी संघ द्वारा बीते कई वर्षों से समय समय पर संसाधन / संसाधन भत्ता की मांग की गई मगर आज तक शासन द्वारा इस पर कोई पहल नही की गई जो कि अत्यंत दुखद है।
0 संघ ने दी चेतावनी
राजस्व सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि समस्या का निराकरण न होने की स्थिति में राजस्व पटवारी संघ के सभी सदस्य दिनाँक 16/12/2024 से सभी प्रकार के ऑनलाईन कार्यों का बहिष्कार करन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
0 चेतावनी में दी गई इस तरह की जानकारी
09/12/2024 को प्रदेश के सभी पटवारी अपने अपने जिला मुख्यालय में विरोध स्वरूप काले ड्रेस कोड में अपने अपने जिलाधीश को ज्ञापन सौपेंगे तथा संसाधन उपलब्ध न कराये जाने तक प्रत्येक सोमवार को काले कपड़े धारण करके शासकीय कार्यों को निर्वहन करेंगे।
. 09/12/2024 से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाने तक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।
. 15/12/2024 तक आवश्यक संसाधन उपलब्ध न कराये जाने की दशा में प्रदेश के समस्त पटवारी सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यो/ट्रेनिंग का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।
. 16/12/2024 से प्रदेश के समस्त पटवारी सभी प्रकार के शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।