Begin typing your search above and press return to search.

CG Patwari Bribery Case: महिला पटवारी रिश्वतकांड: किसानों से वसूले पैसे, तहसीलदार ने लौटाए, वीडियो हुआ वायरल

CG Patwari Bribery Case: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. महिला पटवारी पर जमीन के पट्टे बनवाने के बदले ग्रामीणों से रिश्वत लेने का आरोप सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

CG Patwari Bribery Case
X

CG Patwari Bribery Case

By Neha Yadav

CG Patwari Bribery Case: बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. महिला पटवारी पर जमीन के पट्टे बनवाने के बदले ग्रामीणों से रिश्वत लेने का आरोप सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला पटवारी ने लिए रिश्वत

मामला बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लाक का है. लोहंडीगुड़ा ब्लाक में पदस्थ महिला पटवारी ने ग्रामीणों का पट्टा बनाने के नाम पर उनसे दो-दो हजार रुपये कर कूल 1 लाख रुपये रिश्वत लिए. 1 लाख रुपये रिश्वत लेने के बाद भी पटवारी ने ग्रामीणों का पट्टा बनाकर नही दिया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय जनपद सदस्य से की.

वीडियो हुआ वायरल

जिसके बाद स्थानीय जनपद सदस्य इसकी जानकारी तहसीलदार को दी. मामला तहसीलदार के संज्ञान में आते ही उन्होंने एक्शन लिया. तत्काल कार्रवाई पटवारी से पैसे वापस लेकर ग्रामीणों को लौटा दिया. यह पूरी घटना कैमरे में रीकॉर्ड हो गयी. जो अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है इस मामले में पटवारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार को घेरा है. उन्हने लिखा है, "बस्तर के लोहांड़ीगुड़ा तहसील में पट्टा बनाने के नाम पर पटवारी मैडम ने ग्रामीणों आदिवासियों से लगभग एक लाख रुपए की घुस ली उसके बावजूद पट्टा नहीं बनवाया. जिसकी जानकारी स्थानीय जनपद सदस्य ने तहसीलदार को दी जिसपर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने पटवारी मैडम से पैसे लेकर ग्रामीणों को लौटाए. घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल है. स्थानीय तहसीलदार और जनपद सदस्य बधाई के पात्र हैं लेकिन अब तक पटवारी पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई? विष्णु जी यही आपका सुशासन है? आखिर, बस्तर के आदिवासियों-ग्रामीणों के साथ कब तक यह लुट खसोट जारी रहेगी?

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story