Begin typing your search above and press return to search.

CG Patwari Arrested: रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, किसान से 1.80 लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने पटवारी और ऑपरेटर को पकड़ा, मचा हड़कंप

CG Patwari Arrested: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रिश्वतखोर पटवारी और उसके ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।

CG Patwari Arrested: रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, किसान से 1.80 लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने पटवारी और ऑपरेटर को पकड़ा, मचा हड़कंप
X
By Sandeep Kumar

CG Patwari Arrested: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये एसडीएम कार्यालय चांपा के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और ऑपरेटर को घूस लेते गिरफ्तार किया है। किसान ने दोनों मिलकर 1.80 लाख की घूस ले रहे थे। इसी दौरान एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

किसान ने कराई थी ACB में शिकायत

छत्तीसगढ़ एसीबी/आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तहत आज एसीबी इकाई बिलासपुर को जांजगीर चांपा जिले के एसडीएम चांपा, कार्यालय के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और एक ऑपरेटर को एक किसान से भू अर्जन की राशि भुगतान कराने के एवज में 180000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

मुआवजा राशि निकलवाने में मदद के नाम पर घूस

दरअसल 16.10.25 को ग्राम रायपुरा जिला सक्ती निवासी बुधराम धीवर द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत की कि उसकी तथा उसके बहन के नाम की ग्राम कोसमंदा जिला जांजगीर में स्थित जमीन नेशनल हाइवे निर्माण के लिए अधिगृहित हुआ था जिसमें उन्हें कुल राशि 35,64,099 रुपए मुआवजा के रूप में एसडीएम कार्यालय चांपा से भू अर्जन अधिकारी द्वारा उसके तथा उसके बहन के संयुक्त बैंक खाते में अगस्त 2025 में भुगतान किया गया था।

पटवारी / बाबू गिरफ्तार

राशि भुगतान के बाद एसडीएम कार्यालय चांपा के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी / बाबू बिहारी सिंह द्वारा और ऑपरेटर राजकुमार द्वारा उससे मुआवजा राशि निकलवाने में मदद किए हैं बोलकर 180000 रुपए रिश्वत की मांग की गई। किसान उक्त लोगों को रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है।

रंगे हाथ गिरफ्तार

पीड़ित किसान की शिकायत का सत्यापन कराने पर सहीं पाई गई जिस पर ट्रैप की योजना तैयार की गई। आज प्रार्थी को रिश्वती रकम 180000 आरोपियों को देने हेतु भेजा गया। अमीन पटवारी बिहारी सिंह द्वारा हाथ में रिश्वत लेते ही एसीबी की टीम द्वारा अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को पकड़ लिया गया। रिश्वत रकम को आरोपी बिहारी सिंह से बरामद कर लिया गया है।

अचानक हुई कार्रवाई से आसपास हड़कंप सा मच गया।पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम 180000 रुपए जप्त कर एसीबी के द्वारा दोनों आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध धारा 7 ,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में आज भी यह बड़ी कार्रवाई की गई। एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। एसीबी इकाई बिलासपुर की पिछले 1.5 साल में यह लगातार 36 वीं ट्रैप की कार्यवाही है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story