Begin typing your search above and press return to search.

CG Patwari Arrested: 7 जुआरी पटवारी गिरफ्तार, पटवारी संघ का प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल, पटवारियों के फड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई...

CG Patwari Arrested: पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पटवारी साथियों के साथ ही जुए की महफिल जमा ली। पुलिस ने सूचना मिलने पर छापा मारकर पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समेत 7 पटवारियों को पकड़ा है। इसके अलावा एक पटवारी का निजी ऑपरेटर भी पकड़ा गया है।

CG Patwari Arrested: 7 जुआरी पटवारी गिरफ्तार, पटवारी संघ का प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल, पटवारियों के फड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई...
X
By Radhakishan Sharma

CG Patwari Arrested: जांजगीर। बीती रात पुलिस ने पटवारियों के जुए के फड़ में दबिश देकर आठ जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 7 पटवारी और एक पटवारी का निजी कंप्यूटर ऑपरेटर है। रमन नगर में बंद कमरे में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिसिया कार्यवाही हुई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

शनिवार की देर रात पुलिस को मुंबई से सूचना मिली कि रमन नगर में रहने वाले रवि राठौर के घर के भीतर जुए की महफिल सजी हुई है। इसमें पटवारी फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया और इसके बाद पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के निर्देश पर पुलिस ने घेरेबंदी कर छापा मारा। छापे में पटवारी यहां 52 परियों पर दाव लगाते मिले। उनके साथ एक ऑपरेटर भी था।

सबसे खास बात यह है कि जुआरियों में राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे भी जुआ खेलते पकड़ाए। उनके अलावा रवि राठौर, गोविंद कंवर, हेमचंद तिवारी, देवेश अंबष्ट ( सभी पटवारी) जुआ खेलते पकड़ाए। इनके अलावा एक पटवारी का निजी ऑपरेटर हरीश सिंह भी पकड़ाया।

देखें वीडियो



इनके पास से मौके से 40 हजार रुपए नगद,52 ताश पत्तियों की गड्डी,6 मोबाइल फोन, दो कार,दो स्कूटी जप्त की गई। जप्त संपत्ति की कुल कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रमन नगर इलाके में यह फड़ पिछले कई दिनों से संचालित था। इलाके के लोग इस घर में देर रात आने जाने वाले लोगों को संदेह की नजर से देखते थे। पुलिस को सूचना मिलने पर तस्दीक के बाद यह कार्यवाही की गई।

Next Story