Begin typing your search above and press return to search.

CG Panchayat Chunav Violence: बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, मतदान दल को बनाया बंधक, हमले में टीआई व पुलिसकर्मी घायल, 100 से ज्यादा लोगों पर FIR

CG Panchayat Chunav Violence: सरपंच पद की प्रत्याशी ने अपने पति व् बेटे के साथ वोटो की गिनती के दौरान मतगणना कक्ष में हमला कर दिया. मतदान दर को बंधक बना लिया। प्रत्याशी ने ग्रामीणों के साथ बूथ कैप्चरिंग की कोशिश भी की। पथराव में टीआई,सब इंस्पेक्टर,आरक्षक,वाहन चालक घायल हो गए। मामले में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

CG Panchayat Chunav Violence: बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, मतदान दल को बनाया बंधक, हमले में टीआई व पुलिसकर्मी घायल, 100 से ज्यादा लोगों पर FIR
X
By Neha Yadav

CG Panchayat Chunav Violence: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पंचायत चुनाव लगरा में सरपंच पद की महिला प्रत्याशी को कम वोट मिलने की जैसे ही खबर मिली प्रत्याशी ने अपने पति व् बेटे के साथ वोटो की गिनती के दौरान मतगणना कक्ष में हमला कर दिया. मतदान दर को बंधक बना लिया। प्रत्याशी ने ग्रामीणों के साथ बूथ कैप्चरिंग की कोशिश भी की। पथराव में टीआई,सब इंस्पेक्टर,आरक्षक,वाहन चालक घायल हो गए। मामले में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बिल्हा ब्लॉक में मतदान था। ग्राम पंचायत लगरा में सरपंच पद की प्रत्याशी पद्मावती कांगो और उनके समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाकर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया। घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है, जब मतगणना के दौरान पद्मावती कांगो को कम वोट मिलने की खबर मिली। इसके बाद वे अपने पति शत्रुहन कांगो, पुत्र प्रियांशु कांगो और लगभग 100 समर्थकों के साथ मतदान केंद्र में जबरन घुस गईं। प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने स्कूल भवन का गेट तोड़कर जबरन प्रवेश किया और पुनः मतगणना कराने दबाव बनाने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और मतदान दल को बंधक बना लिया।

सूचना मिलने पर तहसीलदार और अन्य अधिकारी पहुंचे और दोबारा मतगणना के लिए नियमानुसार आवेदन देने की सलाह दी. इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में निरीक्षक गोपाल सतपथी, उपनिरीक्षक नारायण ठाकुर, आरक्षक क्षत्रपति दीक्षित, वाहन चालक माधेश्वर मिरी और दिलीप पांडे घायल हो गए। उपद्रवियों ने पेट्रोलिंग वाहनों पर भी हमला कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना सरकंडा, मोपका चौकी और सीपत थाना की पुलिस गाड़ियों पर भी पथराव किया गया। एक स्कॉर्पियो वाहन को नाले में धक्का दे दिया गया, जिससे उसमें सवार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मतदान दल को रात 10 बजे से 1 बजे तक बंधक बनाकर रखा गया।

मामले की शिकायत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और सेक्टर अधिकारी रघुराज सिंह गौतम ने थाना सरकंडा में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, बूथ कैप्चरिंग का प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया और आगे की जांच जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story