Begin typing your search above and press return to search.

CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में पहली बार किन्नर बनी सरपंच, पंचायत चुनाव में हासिल की ऐतिहासिक जीत...

CG Panchayat Chunav 2025:छत्तीसगढ़ में एक किन्नर सरपंच बनी है. राज्य में ऐसा पहली हुआ है जब कोई कोई किन्नर सरपंच बनी हो. किन्नर सोनू ने मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से सरपंच चुनी गईं है.

CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में पहली बार किन्नर बनी सरपंच, पंचायत चुनाव में हासिल की ऐतिहासिक जीत...
X
By Neha Yadav

CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में एक किन्नर सरपंच बनी है. राज्य में ऐसा पहली हुआ है जब कोई कोई किन्नर सरपंच बनी हो. किन्नर सोनू ने मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत(Manendragarh District Panchayat) के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से सरपंच चुनी गईं है.

थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी को हरा कर ग्राम पंचायत चनवारीडांड में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व सरपंच गौरी सिंह को हराया है.चनवारीडांड ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. जिसमे गौरी सिंह, किन्नर सोनू सिंह उरांव, कलावती पैकरा, शशिकला और मंगलवती सिंह मरावी शामिल थे.

वहीँ, यहाँ 2 हजार 665 मतदाता है. जिसमे सोनू उरांव ने 500 से ज्यादा वोट हासिल जीत हासिल की और ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ की सरपंच बन गयी है. सोनू की जीत से समर्थकों में खासा उत्साह है. सभी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. नवनिर्वाचित सरपंच सोनू ने भी अपनी जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story