Begin typing your search above and press return to search.

CG Paddy News: खरीदी केंद्र प्रभारी पर बर्खास्तगी और एफआईआर की कार्यवाही,पांच राइस मिल सील

CG Paddy News: धान खरीदी केंद्र प्रभारी द्वारा अनियमितता बरतने पर उसे बर्खास्त कर उस पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं आईएएस वासु जैन की अध्यक्षता में संयुक्त जांच दल के निरीक्षण में धान एवं चावल के स्टॉक,अभिलेखों, उठाव एवं जमा विवरण की गहन पड़ताल के बाद गड़बड़ियों पर पांच राइस मिलो को सील किया गया है।

CG Paddy News: खरीदी केंद्र प्रभारी पर बर्खास्तगी और एफआईआर की कार्यवाही,पांच राइस मिल सील
X
By Radhakishan Sharma

CG Paddy News: सक्ती। सक्ती जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए जिला प्रशासन में सख्त कार्यवाही करते हुए धान खरीदी केंद्र प्रभारी को अनियमितताओं पर बर्खास्त करते हुए उस पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं रीसाइक्लिंग जैसी शिकायतों पर पांच राइस मिलो को सील भी कर दिया गया है। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ वासु जैन की अध्यक्षता में जांच कमेटी ने विभिन्न राइस मिलों में पहुंचकर जांच की इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में सोनादुला धान खरीदी केंद्र का संयुक्त जांच दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी प्रक्रिया में धान खरीदी नीति 2025-26 का स्पष्ट उल्लंघन, नियमों की अवहेलना तथा प्रक्रिया में घोर लापरवाही एवं अनियमितता सामने आई। जांच दल द्वारा संपूर्ण तथ्यों के आधार पर विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जांच प्रतिवेदन में धान खरीदी प्रभारी हेमंत चंद्रा को धान उपार्जन कार्य में गंभीर रूप से दोषी पाया गया। प्रतिवेदन में उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक एवं कानूनी कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा की गई थी। प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने बिना किसी विलंब के निर्णायक कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारीगण को निर्देश जारी किए कि खरीदी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से धान खरीदी कार्य से पृथक किया जाए तथा उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर एफआईआर दर्ज कराई जाए। कलेक्टर के आदेश के बाद कमेटी की जांच के उपरांत धान खरीदी केंद्र सोनादुला के प्रभारी को बर्खास्त करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

पांच राइस मिल सील

कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के स्पष्ट एवं कड़े निर्देशों के तहत धान खरीदी के अंतिम चरण में जिला प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ वासु जैन एवं खाद्य विभाग, मार्कफेड की संयुक्त टीम ने आज जिले की पांच राइस मिलों में औचक निरीक्षण कर दबिश दी गई तथा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई की। संयुक्त जांच दल द्वारा विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम भाटा स्थित मेसर्स एल एन ट्रेडर्स, नगर पंचायत नया बाराद्वार स्थित श्री रामचंद्र राइस एंड आयल मिल, विकासखण्ड सक्ती के ग्राम बगबुड़वां (डोडकी) स्थित श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज, विकासखण्ड मालखरौदा के ग्राम शेरो स्थित श्री कामाक्षी राईस मिल तथा विकासखण्ड सक्ती के ग्राम कोटमी स्थित श्री सत्या राईस मिल में भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान धान एवं चावल के स्टॉक, अभिलेखों, उठाव एवं जमा विवरण की गहन पड़ताल की गई।

संयुक्त जांच दल से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड मालखरौदा के ग्राम भाटा मेसर्स एल एन ट्रेडर्स का संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 556 कट्टा धान वजन 222.4 क्विंटल अधिक पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 30013 बोरा वजन 12005 क्विंटल एवं चावल 606.5 क्विंटल की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया। इसी तरह नगर पंचायत नया बाराद्वार स्थित श्री रामचंद्र राइस एंड आयल मिल की जांच संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 823 कट्टा धान वजन 329 क्विंटल अधिक पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 46210 कट्टा वजन 18484 क्विंटल की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया। इसी तरह विकासखण्ड सक्ती के ग्राम बगबुड़वां (डोडकी) स्थित श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज का संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 843 कट्टा धान वजन 337.20 क्विंटल अधिक पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 19930 कट्टा वजन 7972 क्विंटल एवं चावल 1625 क्विंटल की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया।

विकासखण्ड मालखरौदा के ग्राम शेरो स्थित श्री कामाक्षी राईस मिल का संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 4300 कट्टा धान वजन 1720 क्विंटल कम पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 75302 कट्टा वजन 30120.8 क्विंटल की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया। साथ ही इसी प्रकार विकासखण्ड सक्ती के ग्राम कोटमी स्थित श्री सत्या राईस मिल का संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 652 कट्टा धान वजन 260.80 क्विंटल कम पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 27198 कट्टा वजन 10879.20 क्विंटल एवं चावल 1487 क्विंटल की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया।

जांच में कुछ राइस मिलों में धान की मात्रा अधिक एवं कुछ में कम पाए जाने पर नियमानुसार जब्ती एवं सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए संबंधित मिलों को सील किया गया। प्रशासन की इस त्वरित एवं सख़्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या नियम उल्लंघन को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही धान का संधारण, प्रसंस्करण एवं अभिलेख संधारण किया जाना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही, फर्जीवाड़ा या गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने पूर्व में ही निर्देशित किया है कि धान खरीदी के अंतिम दिनों में प्रशासन व सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह सतर्क रहे और सतत निगरानी रखी जाए। शासन के मंशानुरूप जिले के समस्त राइस मिलो में धान की रीसाइक्लिंग रोकने, बोगस धान खरीदी रोकथाम व कस्टम मिलिंग कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। जिले में लगातार औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने राइस मिलर्स को स्पष्ट रूप से आगाह किया है कि नियमों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा दोषियों के विरुद्ध जुर्माना, मिल सील करने सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धान खरीदी व्यवस्था को सुचारु, पारदर्शी एवं किसानों के हित में बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है तथा आने वाले दिनों में इस प्रकार की कार्रवाइयों को और अधिक तेज किया जाएगा।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story