Begin typing your search above and press return to search.

CG Paddy News: धान खरीदी में गड़बड़ी पर प्रशासन की कार्रवाई, ऑपरेटर निलंबित, फड़ प्रभारी कार्य से पृथक...

CG Paddy News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में गड़बड़ी पर प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डाटा एंट्री ऑपरेटर और फड़ प्रभारी को कार्य से पृथक कर दिया गया है।

CG News: पंचायत सचिव निलंबित, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में बरती लापरवाही
X


CG News


By Sandeep Kumar

CG Paddy News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धान खरीदी में गड़बड़ी मिलने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर और फड़ प्रभारी को कार्य से पृथक कर दिया गया है। ऑपरेटर अमित साय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जब कि , धान खरीदी केंद्र तमनार के फड़ प्रभारी हरेराम सिदार को कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के कारण धान खरीदी कार्य से पृथक कर दिया गया है।

रायगढ़ जिले के धान उपार्जन केंद्र तमनार में धान खरीदी कार्य के दौरान अनियमितता का मामला सामने आने पर जिला प्रशासन ने त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तमनार में धान खरीदी की डाटा एंट्री में गड़बड़ी का मामला पकड़ में आने पर ऑपरेटर अमित साय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जब कि , धान खरीदी केंद्र तमनार के फड़ प्रभारी हरेराम सिदार को कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के कारण धान खरीदी कार्य से पृथक कर दिया गया है।

गौरतलब है कि 19 जनवरी 2026 को कृषक चन्द्रमणी, पिता हरीशचंद्र, निवासी झिंकाबहाल द्वारा धान विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र में धान लाया गया था। प्रारंभिक जांच के दौरान 85 बोरी धान अमानक पाए जाने पर उन्हें पृथक कर दिया गया, जबकि शेष मानक धान को ढालकर नमी मापन एवं बोरे में भरकर वजन कराया गया। कुल 383 बोरी धान का वजन मानक पाया गया, जिसे खरीदी योग्य माना गया।

समिति द्वारा संधारित रजिस्टर एवं कंप्यूटर प्रविष्टियों की जांच में पाया गया कि समिति के डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा कृषक के नाम पर 662 बोरी धान की खरीदी दर्शाई गई, जबकि वास्तविक रूप से केवल 383 बोरी धान ही खरीदा गया था। फर्जी खरीदी दर्ज किए जाने के इस मामले में डाटा एंट्री ऑपरेटर की निलंबन और फड़ प्रभारी को खरीदी कार्य से पृथक किए जाने की कार्यवाही की गई।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story