Begin typing your search above and press return to search.

CG Open School Exam Time Table 2025: सीजी स्टेट ओपन स्कूल एग्जाम का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षाएं

CG Open School Time Table 2025: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड(Chhattisgarh State Open School Board) यानी सीजीएसओएस ने परीक्षा का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की समय सारणी जारी कर दी गई है.

CG Open School  Exam Time Table 2025: सीजी स्टेट ओपन स्कूल एग्जाम का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षाएं
X
By Neha Yadav

CG Open School Time Table 2025: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड(Chhattisgarh State Open School Board) यानी सीजीएसओएस ने परीक्षा का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की समय सारणी जारी कर दी गई है. कक्षा 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से शुरू होगी, वहीँ दसवीं की परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी.

जानकारी के मुताबिक़, क्लास 10वीं की परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी हो 17 अप्रैल तक चलेगी. इसके अलावा 12वीं क्लास एग्जाम 26 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल को संपन्न होंगे. परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी. दोनों परीक्षा की शुरुआत हिंदी से होगी. इस बार परीक्षा के लिए करीब 82 हजार छात्र शामिल होंगे. जिसके लिए ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे.

बता दें पिछली बार मार्च-अप्रैल परीक्षा के लिए लगभग 1 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. जिसमे दसवीं का परिणाम 54.39 प्रतिशत और बारहवीं में 66.03 प्रतिशत रहा था. अधिक जानकारी के लिए छात्र ओपन स्कूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story