CG Open School Exam 2026: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 15 जनवरी तक भर सकते हैं फॉर्म, देखिये पूरी डिटेल
CG Open School Exam 2026: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (Chhattisgarh State Open School) से जुडी अपडेट सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी मुख्य/अवसर परीक्षा मार्च–अप्रैल 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया (CG Open School Exam Admission Applications) शुरू कर दी है.

Chhattisgarh Open School Examination 2026
CG Open School Admission Process: रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (Chhattisgarh State Open School) से जुडी अपडेट सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी मुख्य/अवसर परीक्षा मार्च–अप्रैल 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया (CG Open School Exam Admission Applications) शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी मुख्य/अवसर परीक्षा मार्च–अप्रैल 2026 के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने इक्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गयी है. जो आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है. इस दौरान सामान्य शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरे जायेंगे. इसके पश्चात् विद्यार्थी को विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना पडेगा. विद्यार्थी ₹500 विलंब शुल्क के साथ 18 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे.
कैसे प्राप्त करें आवेदन फॉर्म
विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों आवेदन फॉर्म पा सकते हैं. ऑफलाइन फॉर्म के लिए छात्र-छात्राएं पास के अध्ययन केंद्र जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है. साथ ही इससे सम्बंधित प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट ओपन करते ही होम स्क्रीन पर आवेदन फार्म मार्च-अप्रैल 2026 दिखेगा. उसके नीचे परीक्षा मार्च-अप्रैल 2026 के लिए प्रथम बार और अवसर टैब दिखेंगे. जिसपर क्लीक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
