Begin typing your search above and press return to search.

CG Nuns Arrested: ननों की गिरफ्तारी को लेकर ओडिशा-केरल के सांसदों ने की CM विष्णुदेव से मुलाकात, मुख्यमंत्री बोले-कानून अपना कार्य कर रहा है...

CG Nuns Arrested: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी को लेकर आज ओडिशा और केरल के सांसदों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान सांसदों ने राज्य में चल रहे धर्मांतरण प्रकरण की जानकारी ली।

CG Nuns Arrested: ननों की गिरफ्तारी को लेकर ओडिशा-केरल के सांसदों ने की CM विष्णुदेव से मुलाकात, मुख्यमंत्री बोले-कानून अपना कार्य कर रहा है...
X
By Sandeep Kumar

CG Nuns Arrested: रायपुर। ननो की गिरफ्तारी को लेकर इंडिया गठबंधन के सांसदों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से ननो की गिरफ्तारी और राज्य में चल रहे धर्मांतरण प्रकरण की जानकारी ली।

सीमए विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुये कहा कि जांच में न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है। कानून स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मंत्रालय, महानदी भवन में केरल एवं ओडिशा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सांसद चलाकुडी से बेनी बेहनन, कोट्टायम से के. फ्रांसिस जॉर्ज, कोल्लम से एन. के. प्रेमचंद्रन, कोरापुट से सप्तगिरि उल्का, और केरल विधानसभा सदस्य रोजी एम. जॉन शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से राज्य में हाल ही में चर्चा में आए धर्मांतरण प्रकरण की जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय और समरसता में विश्वास रखने वाला प्रदेश है, जहाँ सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की जांच न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है। कानून स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश की बेटियाँ और नागरिक सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story