CG Notice News: 4 तहसीलदार, 2 सीएमओ को नोटिस, निर्वाचन कार्य में लापरवाही व अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाइ, पढ़ें...
CG Notice News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले तहसीलदारों और सीएमओ को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। संतोषप्राद जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी...

CG Notice News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में विशेष गहन पनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिन अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी किया गया हैं, उनमें 4 तहसीलदार और 2 सीएमओ शामिल हैं। काम अपेक्षाकृत कम होने से कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्ट कहा कि संबंधित अधिकारी गणना पत्रकों के डिजिटाइज्ड कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो निर्वाचन कार्य में लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को दर्शाता है।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशों के अनुरूप विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्य जिले में प्रगतिशील है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गणना पत्रक का डिजिटाइज्ड (डिजिटल रूपांतरण) कार्य समय-सीमा में पूर्ण करना अनिवार्य किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा प्रतिदिन शाम 6 बजे गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन की प्रगति की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है। विगत 24 नवंबर 2025 को आयोजित समीक्षा बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की प्रगति अत्यंत कम पाई गई।
इसके तहत कटेकल्याण तहसीलदार का प्रतिशत 43.67, दंतेवाड़ा 48.24, बड़े बचेली 44.41, कुआकोंडा 43.13 तथा नगर पंचायत गीदम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रतिशत 49.62 और दंतेवाड़ा का 44.85 दर्ज किया गया। यह आंकड़े अपेक्षाकृत कम होने से कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्ट कहा कि संबंधित अधिकारी गणना पत्रकों के डिजिटाइज्ड कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जो निर्वाचन कार्य में लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को दर्शाता है।
इसके साथ ही उन्होंने उपरोक्त अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्य समय पर पूर्ण नहीं होता, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
