Begin typing your search above and press return to search.

CG Nigerian Fraud Arrested: Snapchat पर दोस्ती और महंगे गिफ्ट का झांसा... ऐसे हुई महिला के साथ ठगी, CG पुलिस ने नाइजीरियन सायबर ठगों को किया गिरफ्तार

CG Nigerian Fraud Arrested: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने नाइजीरियन और दक्षिण अफ्रीकी मूल के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये लोग भारतीय महिलाओं को चैटिंग ऐप के जरिए अपनी बातों में फंसा कर विदेश से मंहगे गिफ्ट व विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर उनसे ठगी करते थे.

CG Nigerian Fraud Arrested
X

CG Nigerian Fraud Arrested

By Neha Yadav

CG Nigerian Fraud Arrested: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने नाइजीरियन और दक्षिण अफ्रीकी मूल के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये लोग भारतीय महिलाओं को चैटिंग ऐप के जरिए अपनी बातों में फंसा कर विदेश से मंहगे गिफ्ट व विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर उनसे ठगी करते थे.

क्या है मामला

मामला राजनांदगांव जिले के थाना छुरिया के अंतर्गत पुलिस चौकी चिचोला का है. पुलिस चौकी चिचोला की एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि SNAP CHAT पर फेक एकाउन्ट बनाकर नाइजीरियन युवक ने उससे दोस्ती की और 1,23,700 रूपये की ठगी की. पीड़िता ने शिकायत में बताया था कि स्नैप चैट के जरिये उसकी दोस्ती नाइजीरियन युवको से हुई. उन्होंने फर्जी अकाउंट्स (Drkendrick24 और collins leo25) बनाकर युवती से दोस्ती की.

महंगे गिफ्ट के नाम पर करते थे ठगी

उन्होंने युवती को आर्थिक रूप से सम्पन्न विदेशी नागरिक बताया. और फिर विदेश से महंगे गिफ्ट व विदेशी रकम (पाउंड) भेजने का झांसा देते थे. इसके बाद कहते कि पार्सल को एयरपोर्ट में कस्टम वालो ने पकड़ लिया है जिसे छुड़वाने के नाम पर 1,23,700 रूपये की मांग की. बाद में युवती को पता चला की उसके साथ ठगी हुई है. जिसके बाद उसने पुलिस चौकी चिचोला में शिकायत दर्ज कराई.

तीन आरोपी गिरफ्तार

युवती की शिकायत पर पुलिस धारा 318(4), 3(5) बीएनएस, 66 (सी), 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज मामले की जांच में जुट गयी. सायबर सेल राजनांदगांव के मदद से मुख्य आरोपी के स्नैपचैट एकाउंट से उसका लोकेशन ट्रैस किया गया. जांच में पता चला मोबाईल लोकेशन उत्तम नगर न्यू दिल्ली का है. इसकी जानकारी राजनादगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को दी गयी. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर पुलिस चौकी चिचोला व साइबर सेल की टीम को दिल्ली भेजा गया.

और भी महिला को ठगने की फ़िराक में थे आरोपी

थाना डाबरी द्वारका दिल्ली पुलिस की मदद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबुल किया. पूछताछ में पता चला वे भोली भाली भारतीय महिलाओं से "SNAP CHAT" पर फेक एकाउन्ट बनाकर दोस्ती करते थे. इसके बाद विदेश से मंहगी गिफ्ट व विदेशी मुद्रा पार्सल में भेजवाने का बहाना कर फिर पार्सल को भारतीय एयर पोर्ट में कस्टम ऑफिस में पकडे जाने पर कस्टम फिस के रूप में पैसे मांगने एवं अन्य तरीके से युवतियों से पैसे ट्रांसफर करवाकर सायबर ठगी कर रहे थे. वर्तमान में भी कई महिलाओं से सोशल मीडिया, मैट्रिमोनियल साईट में फेक प्रोफाईल बनाकर महिलओं से जुड़े हुए थे.

आरोपियों की पहचान स्टीफन उर्फ लक्की ( 30 वर्ष) दक्षिण अफ्रीका, किंग्सले (35 वर्ष) नाइजीरिया और जॉर्ज चुक्चुमेका नाइजीरिया के रूप में हुई है. ये सभी वर्तमान में दिल्ली में रह रहे थे. आरोपियों के गिरफ्तारी सूचना संबंधित देश के दूतावास दिल्ली में दी गई है. इन्हे गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया गया है. इनके पास से 2 लैपटाप, 14 एण्ड्राईड मोबाईल, 6 की-पेड मोबाईल सेट, 5 बंद मोबाईल कुल 25 मोबाईल एवं 5 नग एटीएम कार्ड, 32 सिम जप्त किया गया है. फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story