Begin typing your search above and press return to search.

CG NIA Raid News: CG में 12 जगहों पर NIA की रेड: अरनपुर IED ब्लास्ट मामले में संदिग्धों के ठिकानों पर दी दबिश, आपत्तिजनक सामान के साथ दस्तावेज जब्त

CG Me NIA Ki Raid: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में 12 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी (CG Me NIA Ki Raid:) की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट मामले में संदिग्ध लोगों की तलाशी के लिए यह कार्रवाई की है।

CG NIA Raid News: CG में 12 जगहों पर NIA की रेड: अरनपुर IED ब्लास्ट मामले में संदिग्धों के ठिकानों पर दी दबिश, आपत्तिजनक सामान के साथ दस्तावेज जब्त
X

CG NIA Raid News

By Chitrsen Sahu

CG Me NIA Ki Raid: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में 12 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी (CG Me NIA Ki Raid:) की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट मामले में संदिग्ध लोगों की तलाशी के लिए यह कार्रवाई की है।

संदिग्ध लोगों की तलाशी के लिए NIA की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में 12 जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट मामले में संदिग्ध लोगों की तलाशी के लिए यह कार्रवाई की है। टीम को इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान के साथ ही दस्तावेज बरामद हुए हैं।

NIA के पास पहुंचा था मामला

बता दें कि 26 अप्रैल 2023 में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों से भरी वाहन को उड़ा दिया था। इस ब्लास्ट में वाहन चालक समेत 11 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पास पहुंचा था। तभी से इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है। साथ ही टीम अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

संदिग्ध और आरोपियों के 12 जगहों पर छापेमारी

इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में संदिग्ध और आरोपियों के 12 जगहों पर छापेमारी की है, जो प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों से जुड़े थे। इस दौरान टीम को आपत्तिजनक सामान के साथ ही दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसमें नकदी, हस्तलिखित पत्र, माओवादियों की ओर से की जाने वाली लेवी वसूली की रसीद बुकें और डिजिटल उपकरण शामिल हैं।


Next Story