Begin typing your search above and press return to search.

CG NHM Staff Strike News: खून से लिखी चिट्ठी: NHM कर्मियों ने CM, स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री को खून से लिखी चिट्ठी

CG NHM Staff Strike News: नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे हड़ताल का आज 20 वां दिन है। आज एनएचएम कर्मियों ने खून से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री को खत लिखा है। अपने खत में उन्होंने कहा है कि 100 दिनों में सरकार ने नियमितीकरण का वादा किया था. आज दिनांक तक नियमतिकरण नहीं हुआ। मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की गुहार एनएचएम कर्मियों ने लगाई है।

CG NHM Staff Strike News: खून से लिखी चिट्ठी: NHM कर्मियों ने CM, स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री को खून से लिखी चिट्ठी
X
By Radhakishan Sharma

CG NHM Staff Strike News: रायगढ़। आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का 20वां दिन है. NHM कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री को खून से लिखा पत्र भेजकर अपनी 10 सूत्रीय मांगों को दोहराया है।

स्वास्थ्य मंत्री से पूछा : "20 साल से लड़ रहे, मांगें कब सुनोगे?

NHM कर्मचारी पिछले दो दशकों से नियमितीकरण और बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को संबोधित पत्र में कर्मचारियों ने लिखा है; 20 साल की लड़ाई, 170 से ज्यादा ज्ञापन, फिर भी मांगे पूरी नहीं हो रही है ? स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ कहलाने वाले कर्मचारियों की मांगें कब पूरी होंगी?

वित्तमंत्री को याद दिलाते हुए NHM कर्मचारियों ने कहा, "आपने हमारे मंच पर 100 दिनों में नियमितीकरण का वादा किया था। आज दो साल होने को हैं, कहां है वह रास्ता जो सरकार से निकलने वाला था.

मुख्यमंत्री से गुहार, हस्तक्षेप करें

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कर्मचारियों ने तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। पत्र में लिखा है , आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की राह पर है, लेकिन बिना नियमित कर्मचारियों के स्वास्थ्य तंत्र कैसे चलेगा? 16,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया.

10 सूत्रीय मांगें

1. नियमितीकरण/स्थायीकरण : कब तक रहेंगे कॉन्ट्रैक्ट पर?

2. पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना : स्वास्थ्य सेवाओं को ढांचा कब मिलेगा?

3. ग्रेड पे निर्धारण : मेहनत का सही मूल्य कब?

4. लंबित 27% वेतन वृद्धि : वादे कागज पर, जेब में कब?

5. कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता : काम का हिसाब गुपचुप क्यों?

6. नियमित भर्ती में आरक्षण : हक का हिस्सा कब मिलेगा?

7. अनुकम्पा नियुक्ति : परिवारों का सहारा कब?

8. मेडिकल एवं अन्य अवकाश : बीमार कर्मचारी, छुट्टी कहां?

9. पारदर्शी स्थानांतरण नीति : तबादलों में खेल कब बंद?

10. 10 लाख का कैशलेस बीमा : स्वास्थ्यकर्मियों का स्वास्थ्य कौन देखेगा?

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story