Begin typing your search above and press return to search.

CG NHM Scam: ट्रांसफर में ऐसी चतुराईः एनएचएम ट्रांसफर स्कैम में अफसरों ने खुद को बचाने की ऐसी होशियारी, सरकार के नियमों और निर्देशों का खुला मजाक

CG NHH Scam: छत्तीसगढ़ के एनएचएम याने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हुए ट्रांसफर घोटाले के आदेश में ऐसी चतुराई की गई कि कलम न फंसे। और इसकी आड़ में बड़ा खेला हो गया।

CG NHM Scam: ट्रांसफर में ऐसी चतुराईः एनएचएम ट्रांसफर स्कैम में अफसरों ने खुद को बचाने की ऐसी होशियारी, सरकार के नियमों और निर्देशों का खुला मजाक
X
By Sandeep Kumar

CG NHM Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ के एनएचएम में लोकसभा चुनाव 2024 के आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले के डेट में नियमों को ताक पर रखकर अफसरों ने ऐसे ट्रांसफर कर डाले कि ब्यूरोक्रेसी भी हतप्रभ है। बताते हैं, अफसरों ने आचार संहिता के आपाधापी में बड़ा गुल खिला दिया और सरकार को पता नहीं चला।

एनपीजी न्यूज द्वारा ट्रांसफर स्कैम का भंडाफोड़ करने के बाद सभी जगह इसकी चर्चा हो रही है कि जो देश में नहीं हुआ, वह छत्तीसगढ़ में हो गया। जाहिर है, संविदा और कंट्रेक्ट वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की नियुक्ति जगह विशेष के लिए होती है। एक बाद पोस्टिंग के बाद उसका तबादला नहीं किया जा सकता। मगर एनएचएम ने 50 से अधिक संविदा कर्मियों के तबादले कर डाले। बड़ी चतुराई के साथ आदेश एक साथ निकालने की बजाए सिंगल-सिंगल आर्डर निकाले गए।

इसके साथ कई ऐसी होशियारी की गई ताकि कलम न फंसे। आदेश में कहीं भी तबादला नहीं लिखा गया। उसकी जगह फलां अधिकारी को फलां जिला के फलां अधिकारी के अधीन कार्य करने आदेशित किया जाता है। याने बचाव में कहा जा सकता है कि हमने ट्रांसफर नहीं किया, कार्य करने के लिए उस जगह पर भेजा है। फिर आखिरी में कोष्ठक में...यह भी, सरकार के नियमों और निर्देशों के अध्यधीन। जानकारों का कहना है कि ये लोगों को भ्रमित करने लिखा गया, जबकि हकीकत यह है कि सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ दी गई। एनएचएम में भारत सरकार ने भर्ती रुल बनाया है, उसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि इसमें ट्रांसफर नहीं होंगे। एनपीजी न्यूज ने एसीएस हेल्थ मनोज पिंगुआ से बात की थी। उन्होंने भी कहा था कि इन पदों पर तबादले नही होते, अगर हुआ है तो वे दिखवाएंगे।

पढ़िये कैसे, क्या हुआ....

CG ट्रांसफर में बड़ा गोलमालः जिनका नहीं हो सकता तबादला, IAS एमडी ने उनका भी निकाल दिया आदेश, हल्‍ला न हो इसलिए निकाला सिंगल-सिंगल आर्डर, ACS बोले...जांच होगी

NHM Scam: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले विभिन्‍न विभागों में बड़े स्‍तर पर ट्रांसफर आदेश जारी किए गए। कुछ आदेश 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद बैक डेट पर भी निकाले गए। इन सबके बीच राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनएचएम) में भी थोक में ट्रांसफर आर्डर निकाला गया। एनएचएम का यह आर्डर 13 से 15 मार्च की डेट पर निकला है। सामान्‍यतः अखिल भारतीय सेवा से लेकर जिला कैडर तक का ट्रांसफर आर्डर एक साथ जारी होता है। लेकिन एनएचएम के एमडी आईएएस जगदीश सोनकर के आर्डर में बड़ी बात यह है कि एक ही पद के लोगों का सिंगल-सिंगल आर्डर निकाला गया है। वो भी आचार संहिता से एक दिन पहले। करीब 50 से अधिक ट्रांसफर में बड़ा गोलमाल की खबर है। पढ़ें पूरी खबर...

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story