CG News: यू ट्यूबर की फिसली जुबान: मंत्री समर्थकों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पढ़िए किस मंत्री के खिलाफ यू ट्यूबर ने क्या किया हैं कमेंट....
CG News: उत्तर छत्तीसगढ़ इलाके में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए धूम मचाने वाली एक महिला यू ट्यूबर के एक वीडियो ने मंत्री समर्थकों की नाराजगी बढ़ा दी है। यू ट्यूबर ने एक वीडियो में छत्तीसगढ़ के एक कद्दावर आदिवासी मंत्री के खिलाफ जमकर कमेंट्स कर दिया है। नाराज मंत्री समर्थकों ने एक,दो नहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के आठ थानों में आंकाक्षा टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया में तेजी के साथ शेयर हो रहे वीडियो की जमकर चर्चा भी हो रही है।

CG News: सरगुजा। उत्तर छत्तीसगढ़ इलाके में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए धूम मचाने वाली एक महिला यू ट्यूबर के एक वीडियो ने मंत्री समर्थकों की नाराजगी बढ़ा दी है। यू ट्यूबर ने एक वीडियो में छत्तीसगढ़ के एक कद्दावर आदिवासी मंत्री के खिलाफ जमकर कमेंट्स कर दिया है। नाराज मंत्री समर्थकों ने एक,दो नहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के आठ थानों में आंकाक्षा टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया में तेजी के साथ शेयर हो रहे वीडियो की जमकर चर्चा भी हो रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने वीडियो को लेकर चर्चित और चर्चा बटोरने वाली यू ट्यूबर आंकाक्षा टोप्पो ने हाल ही में एक नया वीडियाे जारी किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है। लोग इसे तेजी के साथ शेयर भी कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आंकाक्षा टोप्पो छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री व उत्तर छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम पर जमकर निशाना साधा है। वीडियो में पहले वे एकरिंग करती नजर आती है, फिर बातचीत का आडियो जारी करती है। बातचीत के आडियो में एक तरफ रामविचार नेताम की आवाज आती है और दूसरी तरफ कोई ग्रामीण है जो अपने काम के सिलसिले में उसे दूसरी बार फोन लगा लेते हैं। दूसरी मर्तबे कॉल रिसीव करते ही मंत्री नेताम ग्रामीण को फटकारते सुनाई देते हैं। आडियो में वे बोलते सुनाई दे रहे हैं कि बार-बार फोन क्यों लगा रहे हो। काम है तो कलेक्टर के पास जाओ, तहसीलदार है,एसडीएम है। मंत्री काम करेगा क्या। उनकी डांट फटकार सुनकर ग्रामीण सहम जाता है और आवाज भी सहमे-सहमे आता है। आडियो क्लीपिंग सुनाने के बाद आकांक्षा टोप्पो अपनी बात कहते सुनाई देती हैं। सीएम को सलाह भी दे रही हैं कि ऐसे मंत्रियों को निकाल बाहर करें। नहीं निकाले तो भाजपा का.......। यू ट्यूबर आकांक्षा टोप्पो का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
समर्थकों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री समर्थकों ने बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाने के अलावा कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाने में समर्थकों ने शिकायत दर्ज कराते हुए यू ट्यूबर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मंत्री समर्थकों ने सरगुजा संभाग के तकरीबन आठ थानों में यू ट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में लिखा है कि आकांक्षा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने फालोअर्स बढ़ाने के लिए लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी ना किसी सम्मानित व्यक्ति के विरुद्ध अपमानजनक,अभद्र टिप्पणी कर रही हैं। मानहानिकारक के साथ ही ख्याति को धक्का पहुंचाने का कृत्य कर रही हैं। मंत्री समर्थकों ने सरगुजा संभाग के रामानुजगंज, रामचंद्रपुर, विजयनगर, बलरामपुर, अंबिकापुर, और बैकुंठपुर थाना में आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
